ETV Bharat / bharat

अब यूपी में 'खेला होबे दिवस' मनाने की तैयारी, TMC कराएगी फुटबॉल मैच

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 4:11 PM IST

बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान 'खेला होबे' का नारा देने वाली टीएमसी 16 अगस्त को 'खेला होबे दिवस' मनाएगी. टीएमसी ने बंगाल और त्रिपुरा के बाद यूपी में भी इस दिवस को मनाने का एलान कर दिया है. टीएमसी के प्रवक्ता ने कहा कि योगी सरकार अगर इसकी इजाजत नहीं देती है तो स्पष्ट हो जाएगा कि भाजपा टीएमसी से डरी हुई है.

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal assembly elections) के नतीजे आने के बाद से तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के 'खेला होबे' (Khela Hobe) ​​नारे ने राष्ट्रीय राजनीतिक मंच पर महत्व प्राप्त कर लिया है. यह नारा राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हो चुका है. तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने भाजपा से मुकाबला करने के लिए संसद के पटल पर यह नारा लगाया. अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'खेला होबे दिवस' ​​को अन्य राज्यों में भी मनाया जाएगा. पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के बाद योगी आदित्यनाथ शासित उत्तर प्रदेश में इस दिवस को मनाने की पहल शुरू हो गई है.

21 जुलाई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि 16 अगस्त को पश्चिम बंगाल में 'खेला होबे दिवस' (Khela Hobe Divas) मनाया जाएगा. इस दिवस को मनाने की तैयारी शुरू हो गई है. 16 अगस्त को राज्य के प्रत्येक प्रखंड में यह दिवस मनाया जाएगा.

हालांकि बंगाल में प्रमुख विपक्षी दल भाजपा इस कदम के खिलाफ मुखर हो चुकी है. भाजपा के मुताबिक 16 अगस्त को 'खेला होबे दिवस' ​मनाकर तृणमूल कांग्रेस 1946 में द ग्रेट कलकत्ता किलिंग की यादों को फिर से ताजा करने की कोशिश कर रही है. 16 अगस्त, 1947 को मुस्लिम लीग ने डायरेक्ट एक्शन डे एंड द ग्रेट कलकत्ता किलिंग (Direct Action Day and The Great Calcutta Killing) की शुरुआत की. भाजपा के राज्यसभा सदस्य स्वप्न दासगुप्ता ने कहा, 'खेला होबे' का नारा अत्याचारों का प्रतीक बन गया है.

ममता का ये है तर्क

हालांकि, ममता बनर्जी ने 16 अगस्त को 'खेला होबे दिवस' ​​के रूप में चुनने के लिए अपना तर्क दिया है. 16 अगस्त 1980 को कोलकाता के ईडन गार्डन में एक दुखद घटना घटी. दो लोकप्रिय फुटबॉल टीमों के समर्थकों के बीच झड़प और भगदड़ के बाद 16 लोगों की जान चली गई. तभी से इस दिन को फुटबॉल ओवर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने उस दिन को 'खेला होबे दिवस' ​​के रूप में मनाने का फैसला किया है. वास्तव में 'खेला होबे' ​​के नारे ने पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार तृणमूल कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने में एक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब उनके मुताबिक उस नारे के जरिए वह प्रदेश की जनता को एक करना चाहती हैं.

यूपी में TMC कराएगी फुटबाल मैच

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की उत्तर प्रदेश इकाई (Uttar Pradesh unit) के सूत्रों ने बताया कि 16 अगस्त को लखनऊ में मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन कर दिवस मनाया जाएगा. यूपी के प्रभारी तृणमूल नेता ने कहा, 'COVID-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. हमने पहले ही इस मामले में राज्य सरकार की अनुमति मांगी है, हालांकि हमें अभी तक राज्य सरकार से जवाब नहीं मिला है.' उन्होंने कहा अब सवाल यह है कि आखिर मंजूरी मिलेगी या नहीं.

TMC से डरी हुई है भाजपा : तापस रॉय

इस मुद्दे पर बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पार्टी प्रवक्ता तापस रॉय (Tapas Roy) ने कहा कि ममता बनर्जी एक राष्ट्रीय नेता हैं. रॉय ने कहा 'पूरे देश में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट हो गए हैं. पूरे देश में ममता बनर्जी की लोकप्रियता का ग्राफ हर दिन बढ़ रहा है. अगर उत्तर प्रदेश सरकार आखिरकार अनुमति नहीं देती है, तो यह स्पष्ट होगा कि भाजपा तृणमूल कांग्रेस से डरी हुई है.'

16 अगस्त बंगाल के लिए धब्बा : शुभेंदु

विधानसभा में विपक्ष के नेता और राजभवन में भिक्षुओं के समूह का नेतृत्व करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि 16 अगस्त को कोई भी उत्सव एक भयानक अतीत की दर्दनाक यादें दिलाएगा. उन्होंने कहा कि 16 अगस्त का दिन बंगाल के इतिहास के लिए धब्बा है. अधिकारी ने कहा, 'इस दिन को 'सीधी कार्रवाई का दिन' या 'ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स' के रूप में याद किया जाता है, जिसके कारण हजारों बंगालियों की क्रूरतापूर्ण तरीके से हत्याएं हुईं. कुत्तों और गिद्धों के ग्रास के लिए कई दिनों तक सड़क पर कई शव पड़े रहे.'

पढ़ें- 'खेला होबे दिवस' पर खेल क्लबों को 50 हजार फुटबॉल बांटेंगी ममता

पढ़ें- ममता का एलान- बंगाल में मनाया जाएगा 'खेला होबे दिवस'

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal assembly elections) के नतीजे आने के बाद से तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के 'खेला होबे' (Khela Hobe) ​​नारे ने राष्ट्रीय राजनीतिक मंच पर महत्व प्राप्त कर लिया है. यह नारा राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हो चुका है. तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने भाजपा से मुकाबला करने के लिए संसद के पटल पर यह नारा लगाया. अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'खेला होबे दिवस' ​​को अन्य राज्यों में भी मनाया जाएगा. पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के बाद योगी आदित्यनाथ शासित उत्तर प्रदेश में इस दिवस को मनाने की पहल शुरू हो गई है.

21 जुलाई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि 16 अगस्त को पश्चिम बंगाल में 'खेला होबे दिवस' (Khela Hobe Divas) मनाया जाएगा. इस दिवस को मनाने की तैयारी शुरू हो गई है. 16 अगस्त को राज्य के प्रत्येक प्रखंड में यह दिवस मनाया जाएगा.

हालांकि बंगाल में प्रमुख विपक्षी दल भाजपा इस कदम के खिलाफ मुखर हो चुकी है. भाजपा के मुताबिक 16 अगस्त को 'खेला होबे दिवस' ​मनाकर तृणमूल कांग्रेस 1946 में द ग्रेट कलकत्ता किलिंग की यादों को फिर से ताजा करने की कोशिश कर रही है. 16 अगस्त, 1947 को मुस्लिम लीग ने डायरेक्ट एक्शन डे एंड द ग्रेट कलकत्ता किलिंग (Direct Action Day and The Great Calcutta Killing) की शुरुआत की. भाजपा के राज्यसभा सदस्य स्वप्न दासगुप्ता ने कहा, 'खेला होबे' का नारा अत्याचारों का प्रतीक बन गया है.

ममता का ये है तर्क

हालांकि, ममता बनर्जी ने 16 अगस्त को 'खेला होबे दिवस' ​​के रूप में चुनने के लिए अपना तर्क दिया है. 16 अगस्त 1980 को कोलकाता के ईडन गार्डन में एक दुखद घटना घटी. दो लोकप्रिय फुटबॉल टीमों के समर्थकों के बीच झड़प और भगदड़ के बाद 16 लोगों की जान चली गई. तभी से इस दिन को फुटबॉल ओवर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने उस दिन को 'खेला होबे दिवस' ​​के रूप में मनाने का फैसला किया है. वास्तव में 'खेला होबे' ​​के नारे ने पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार तृणमूल कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने में एक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब उनके मुताबिक उस नारे के जरिए वह प्रदेश की जनता को एक करना चाहती हैं.

यूपी में TMC कराएगी फुटबाल मैच

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की उत्तर प्रदेश इकाई (Uttar Pradesh unit) के सूत्रों ने बताया कि 16 अगस्त को लखनऊ में मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन कर दिवस मनाया जाएगा. यूपी के प्रभारी तृणमूल नेता ने कहा, 'COVID-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. हमने पहले ही इस मामले में राज्य सरकार की अनुमति मांगी है, हालांकि हमें अभी तक राज्य सरकार से जवाब नहीं मिला है.' उन्होंने कहा अब सवाल यह है कि आखिर मंजूरी मिलेगी या नहीं.

TMC से डरी हुई है भाजपा : तापस रॉय

इस मुद्दे पर बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पार्टी प्रवक्ता तापस रॉय (Tapas Roy) ने कहा कि ममता बनर्जी एक राष्ट्रीय नेता हैं. रॉय ने कहा 'पूरे देश में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट हो गए हैं. पूरे देश में ममता बनर्जी की लोकप्रियता का ग्राफ हर दिन बढ़ रहा है. अगर उत्तर प्रदेश सरकार आखिरकार अनुमति नहीं देती है, तो यह स्पष्ट होगा कि भाजपा तृणमूल कांग्रेस से डरी हुई है.'

16 अगस्त बंगाल के लिए धब्बा : शुभेंदु

विधानसभा में विपक्ष के नेता और राजभवन में भिक्षुओं के समूह का नेतृत्व करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि 16 अगस्त को कोई भी उत्सव एक भयानक अतीत की दर्दनाक यादें दिलाएगा. उन्होंने कहा कि 16 अगस्त का दिन बंगाल के इतिहास के लिए धब्बा है. अधिकारी ने कहा, 'इस दिन को 'सीधी कार्रवाई का दिन' या 'ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स' के रूप में याद किया जाता है, जिसके कारण हजारों बंगालियों की क्रूरतापूर्ण तरीके से हत्याएं हुईं. कुत्तों और गिद्धों के ग्रास के लिए कई दिनों तक सड़क पर कई शव पड़े रहे.'

पढ़ें- 'खेला होबे दिवस' पर खेल क्लबों को 50 हजार फुटबॉल बांटेंगी ममता

पढ़ें- ममता का एलान- बंगाल में मनाया जाएगा 'खेला होबे दिवस'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.