नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस ने कई राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर संसद सत्र स्थगित किए जाने का अनुरोध करते हुए राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखा हैं.
राज्यसभा सभापति को लिखे पत्र में टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा कि 'चुनावों के कारण, उनकी पार्टी के सांसद, सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे.
उन्होंने लिखा कि 'मैं आपको राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के नेता रूप में पत्र लिख रहा हूं. हम आपसे आग्रह करते हैं कि आगामी संसद सत्र के स्थगन पर विचार किया जाए, क्योंकि पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा की जा चुकी है.'
उन्होंने कहा 26 फरवरी 2021 को चुनाव आयोग ने बंगाल सहित पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा की है. राज्य में चल रही गहन चुनावी तैयारियों के कारण अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के संसद सदस्यों को उपस्थित होना मुश्किल होगा.
टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने भी इसी मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है कि चुनाव के कारण संसद स्थगित की जाए.
पत्र में दो उदाहरण भी दिए
ओ'ब्रायन ने अपने पत्र में दो उदाहरणों का जिक्र किया जब राज्यों में मतदान के कारण संसद सत्र स्थगित कर दिए गए थे. उन्होंने 222 वें सत्र का उदाहरण दिया जो 21 फरवरी, 2011 को शुरू हुआ था और 21 अप्रैल, 2011 को समाप्त होने वाला था.
पढ़ें-प.बंगाल चुनाव : कैंपेन के लिए ममता ने मांगी हेमंत सोरेन से मदद
पांच राज्यों असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम में विधानसभा चुनावों के कारण 25 मार्च, 2011 को सदन स्थगित कर दिया गया था. दूसरा उदाहरण 214 वें सत्र का था.