नई दिल्ली : टीएमसी सांसद नुसरत जहां रूही ने गुरुवार को लोकसभा में लाभकारी सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs) में विनिवेश का मुद्दा उठाया. पश्चिम बंगाल के बसीरहाट से सांसद नुसरत जहां ने शुक्रवार को लोकसभा में शून्य काल के दौरान कहा कि वह और उनकी पार्टी केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में किए जा रहे विनिवेश का विरोध करती है.
उन्होंने सवाल किया कि केंद्र सरकार सार्वजनिक उपक्रमों में क्यों विनिवेश (Disinvestment) कर रही है.
तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां ने कहा, 'मेरी पार्टी और मैं सरकार द्वारा मुनाफा कमा रही PSUs के विनिवेश की कड़ी निंदा करते हैं. प्रधानमंत्री को सदन में आकर बताना चाहिए कि PSUs के भविष्य के संबंध में सरकार की ओर से वास्तविक डिजाइन और प्रस्ताव क्या है.
उन्होंने कहा कि सरकार की विनिवेश योजना के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में काम करने वाले सभी कर्मचारी मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं कि कहीं उनकी नौकरी न चली जाए.
यह भी पढ़े- लोकसभा में उठा सेना भर्ती का मुद्दा, भाजपा सांसद ने कहा- आयु सीमा में मिले छूट
2014 में केंद्र की सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार सार्वजनिक उपक्रमों में विनिवेश को आगे बढ़ा रही है. वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विनिवेश के जरिए 1.75 लाख करोड़ रुपये की कमाई का लक्ष्य रखा था. बजट में जीवन बीमा कंपनी का आईपीओ लाने का भी एलान किया गया था.