-
#WATCH केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ''वे अपने नाम के पहले शाणडिल्य लिखते हैं तो दिनकर जी की एक कविता है जिसमें वे कहते हैं, जिस पापी को गुण नहीं; गोत्र प्यारा है, समझो, उसने ही हमें यहां मारा है, भारत अपने घर में ही हार गया है, तो ऐसे… https://t.co/qUGaU9WnBX pic.twitter.com/OurRtV0byC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ''वे अपने नाम के पहले शाणडिल्य लिखते हैं तो दिनकर जी की एक कविता है जिसमें वे कहते हैं, जिस पापी को गुण नहीं; गोत्र प्यारा है, समझो, उसने ही हमें यहां मारा है, भारत अपने घर में ही हार गया है, तो ऐसे… https://t.co/qUGaU9WnBX pic.twitter.com/OurRtV0byC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2023#WATCH केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ''वे अपने नाम के पहले शाणडिल्य लिखते हैं तो दिनकर जी की एक कविता है जिसमें वे कहते हैं, जिस पापी को गुण नहीं; गोत्र प्यारा है, समझो, उसने ही हमें यहां मारा है, भारत अपने घर में ही हार गया है, तो ऐसे… https://t.co/qUGaU9WnBX pic.twitter.com/OurRtV0byC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2023
पटना : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिल्म फेस्टिवल में ममता बनर्जी की मौजूदगी पर तंज कसा था, जिसपर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा भड़क गईं. उन्होंने गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि एक महिला मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह की अनर्गल बातें नहीं कहना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार और भारतीय जनता पार्टी के सभी मंत्री स्त्री विरोधी हैं.
गिरिराज पर भड़कीं महुआ मोइत्रा : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ''वे अपने नाम के पहले शाणडिल्य लिखते हैं तो दिनकर जी की एक कविता है जिसमें वे कहते हैं, जिस पापी को गुण नहीं; गोत्र प्यारा है, समझो, उसने ही हमें यहां मारा है, भारत अपने घर में ही हार गया है, तो ऐसे मंत्री जो एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के लिए ऐसा कह सकते हैं, इसलिए आज भारत का यह हाल है. भाजपा के मंत्री नारी द्वेषी है... उन्हें माफी मांगनी चाहिए लेकिन वे माफी नहीं मांगेंगे."
गिरिराज ने महुआ के आरोपों को नकारा : महुआ मोइत्रा गिरिराज सिंह को माफी मांगने को कहती हैं लेकिन ये भी कहती हैं कि ''वे (गिरिराज सिंह) माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि भाजपा के लोग नारी द्वेषी हैं.'' बवाल गिरिराज सिंह के कथित विवादित टिप्पणी पर हुआ. टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गिरिराज सिंह द्वारा कथित 'ठुमके' लगाने वाले शब्द पर आपत्ति जताई है. जबकि गिरिराज सिंह ने महुआ मोइत्रा के आरोपों को सिरे से नकार दिया.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की सफाई : गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने ममता बनर्जी के लिए कभी ठुमके शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. वो चाहें तो उनके पुराने ट्वीट को देख सकती हैं. उन्होंने ममता बनर्जी के जश्न मनाने की बात को कहा था.
''पश्चिम बंगाल भ्रष्टाचार से पीड़ित है और जहां गरीबों का अधिकार छीना जा रहा है, वहां ममता बनर्जी फिल्म फेस्टिवल में जश्न मना रही हैं, 'ठुमके' लगा रही हैं, यह सही नहीं है. मेरा कहना है कि वहां गरीबी है, बेरोजगारी है, भ्रष्टाचार है और मुख्यमंत्री फिल्म फेस्टिवल में थी. टीएमसी के लोग इस मुद्दे को उठाकर लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. क्या ‘जश्न’ कहना ‘ठुमका’ है?''- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
ये भी पढ़ें-