गढ़ सालबोनी: झारग्राम में शुक्रवार की शाम तृणमूल के नबोजोर कार्यक्रम के दौरान गढ़ सालबोनी में कुर्मियों ने तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला कर दिया. अभिषेक बनर्जी के काफिले के पहले दो-तीन वाहन रवाना होने के बाद बांस, रॉड आदि से हमला किया गया जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
इस घटना के बाद तृणमूल सूत्रों ने पुष्टि की कि तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव, सांसद अभिषेक बनर्जी (TMC MP Abhishek Banerjee) ने मामले को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है. उनसे बात करने के बाद मुख्यमंत्री ने इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी से बात की. ममता बनर्जी ने इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है कि यह घटना कैसे हुई. पता चला है कि मुख्यमंत्री इस घटना से न केवल चिंतित हैं, बल्कि प्रशासन को उपाय करने के आदेश भी दे चुकी हैं.
-
West Bengal | Supporters of the Kurmi tribe attacked the convoy of state minister Birbaha Hansda in Jhargram. Stones were pelted on the convoy of the minister after TMC leader Abhishek Banerjee's convoy passed from the area. Further details awaited. pic.twitter.com/MddMKr6C4q
— ANI (@ANI) May 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">West Bengal | Supporters of the Kurmi tribe attacked the convoy of state minister Birbaha Hansda in Jhargram. Stones were pelted on the convoy of the minister after TMC leader Abhishek Banerjee's convoy passed from the area. Further details awaited. pic.twitter.com/MddMKr6C4q
— ANI (@ANI) May 26, 2023West Bengal | Supporters of the Kurmi tribe attacked the convoy of state minister Birbaha Hansda in Jhargram. Stones were pelted on the convoy of the minister after TMC leader Abhishek Banerjee's convoy passed from the area. Further details awaited. pic.twitter.com/MddMKr6C4q
— ANI (@ANI) May 26, 2023
वहीं ममता बनर्जी ने डीजी मनोज मालवीय से भी बात की. उन्होंने जिला प्रशासन से घटना की जल्द रिपोर्ट देने को कहा है. इसी तरह राज्य के मंत्री बीरबाहा हांसदा ने भी घटना के बाद ममता बनर्जी से बात की. शुक्रवार को उनकी कार पर भी हमला हुआ था. ममता बनर्जी जाहिर तौर पर घटनाओं से नाखुश हैं. उन्होंने पुलिस और प्रशासन को पूरी घटना के लिए सक्रिय और कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
वैसे मुख्यमंत्री शनिवार को जंगलमहल का दौरा करने वाली हैं. इससे पहले इस घटना ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किए थे. ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी शनिवार को शालबनी में नबोजोर कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. अब देखना यह होगा कि तृणमूल सुप्रीमो जंगलमहल की जनता और आक्रोशित कुर्मी नेताओं को क्या संदेश देती हैं.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमला मामला, SC ने सीबीआई जांच आदेश किया दरकिनार