कोलकाता: फेसबुक पर नियमित लाइव होने की वजह से अपने प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा ने पार्टी नेतृत्व के निर्देश के बाद सोशल मीडिया के मंच से पांच महीने तक विराम लेने की घोषणा की है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक पर साझा की है.
मित्रा ने हाल में सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी के कार्य करने की शैली को लेकर शिकायत की थी जिसके बाद उनका यह फैसला आया है. पश्चिम बंगाल के पूर्व परिवहन मंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्षा ममता बनर्जी के विश्वस्त माने जाने वाले मित्रा ने बृहस्पतिवार को फेसबुक लाइव करते हुए कहा, ‘‘मैं आज से 30 जून तक के लिए अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को निष्क्रिय करने जा रहा हूं.’’
कमरहाटी से विधायक मित्रा ने कहा,‘‘नहीं, फेसबुक अधिकारियों से मेरे खिलाफ कोई शिकायत नहीं की गई है ...न ही मेरी लोकप्रियता कम हो रही है. मेरी टीआरपी बल्कि बढ़ रही है. लेकिन मैं इस मंच को छोड़ रहा हूं क्योंकि आलाकमान (पार्टी नेतृत्व) ने कुछ समय के लिए फेसबुक को छोड़ने का निर्देश दिया है. मैं इसका अनुपालन करूंगा.’’
पढ़ें-नारदा मामला : TMC विधायक मदन मित्रा अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही गाने लगे गाना
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने पार्टी सदस्यों से कहा था कि वे अपनी शिकायतों को लेकर सार्वजनिक बयान और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से बचे. उन्होंने यह भी कहा था कि सदस्यों को जरूरत पड़ने पर पार्टी की अनुशासन समिति से संपर्क करना चाहिए. मित्रा ने इस बयान के कुछ देर बाद ही फेसबुक के माध्यम से पूछा कि अनुशासन समिति दरअसल कहां से काम करती है क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास स्थित हरीश चटर्जी स्ट्रीट कार्यालय तो सुरक्षा कारणों से ‘पहुंच से दूर’ है और इसके राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ‘‘अखिल भारतीय गतिविधियों’’में व्यस्त हैं.
पीटीआई- भाषा