ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी से संबंधित ट्वीट के मामले में गोखले को जमानत - TMC leader Saket Gokhale

स्थानीय अदालत ने पीएम मोदी के मोरबी पुल दुर्घटना स्थल पर जाने से संबंधित ट्वीट के मामले में टीएमसी के प्रवक्ता साकेत गोखले को जमानत दे दी.

Saket Gokhale
साकेत गोखले
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 10:43 PM IST

मोरबी (गुजरात) : स्थानीय अदालत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोरबी पुल दुर्घटना स्थल पर जाने से संबंधित ट्वीट के मामले में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रवक्ता साकेत गोखले को जमानत दे दी है. अहमदाबाद साइबर पुलिस ने कथित तौर पर फर्जी खबरें फैलाने के आरोप में मंगलवार को गोखले को गिरफ्तार कर लिया था और बृहस्पतिवार को उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई थी. लेकिन इसके बाद मोरबी पुलिस ने प्रधानमंत्री से संबंधित ट्वीट को लेकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डी. के. चंद्रानी ने मोरबी ट्वीट मामले में 15,000 रुपये के मुचलके पर गोखले को जमानत दे दी. गोखले ने एक दिसंबर को एक समाचार क्लिप ट्वीट किया था, जिसमें सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत कथित तौर पर प्राप्त जानकारी के आधार पर दावा किया गया था कि पुल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोरबी दौरे पर 30 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. मंगलवार को पत्र सूचना कार्यालय ने ट्वीट कर दावा किया कि यह जानकारी गलत है.

मोरबी (गुजरात) : स्थानीय अदालत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोरबी पुल दुर्घटना स्थल पर जाने से संबंधित ट्वीट के मामले में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रवक्ता साकेत गोखले को जमानत दे दी है. अहमदाबाद साइबर पुलिस ने कथित तौर पर फर्जी खबरें फैलाने के आरोप में मंगलवार को गोखले को गिरफ्तार कर लिया था और बृहस्पतिवार को उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई थी. लेकिन इसके बाद मोरबी पुलिस ने प्रधानमंत्री से संबंधित ट्वीट को लेकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डी. के. चंद्रानी ने मोरबी ट्वीट मामले में 15,000 रुपये के मुचलके पर गोखले को जमानत दे दी. गोखले ने एक दिसंबर को एक समाचार क्लिप ट्वीट किया था, जिसमें सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत कथित तौर पर प्राप्त जानकारी के आधार पर दावा किया गया था कि पुल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोरबी दौरे पर 30 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. मंगलवार को पत्र सूचना कार्यालय ने ट्वीट कर दावा किया कि यह जानकारी गलत है.

ये भी पढ़ें - साकेत गोखले को गिरफ्तार करना गलत, उन्होंने कोई गलती नहीं की है- ममता बनर्जी

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.