कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा शुक्रवार को बैरकपुर ट्रंक रोड के पास अपनी मोटरसाइकिल के एक ट्रक से टकरा जाने के कारण घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि मित्रा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया गया. उन्होंने बताया कि मित्रा को मामूली चोटें आई थीं और इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
पढ़ें- ममता की 'झिड़की' के बाद टीएमसी विधायक सोशल मीडिया से हुए 'OFF'
मित्रा ने कहा, 'मैं अब बेहतर हूं, हालांकि मैं बाल-बाल बचा. मैं बेलघोरिया इलाके में एक पुष्प प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए जा रहा था, लेकिन ट्रैफिक के कारण मैंने कार्यक्रम स्थल तक जल्दी पहुंचने के लिए मोटरसाइकिल से जाने के बारे में सोचा.' बाद में कमारहाटी के विधायक समारोह में शामिल हुए.
(पीटीआई-भाषा)