ETV Bharat / bharat

TMC नेता लुइजिन्हो फलेरियो बंगाल से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 7:14 PM IST

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो (Luizinho Faleiro) पश्चिम बंगाल से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं. संसद के ऊपरी सदन से टीएमसी सांसद अर्पिता घोष के इस्तीफे के बाद राज्यसभा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा था.

लुइजिन्हो फलेरियो
लुइजिन्हो फलेरियो

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा की अधिसूचना के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के नेता लुइजिन्हो फलेरियो सोमवार को उपचुनाव में निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुन लिए गए. टीएमसी ने पिछले हफ्ते अपने उपाध्यक्ष, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइज़िन्हो फलेरियो को उपचुनाव के लिए उम्मीदवार नामित किया था.
टीएमसी के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने कहा, 'विधानसभा सचिव ने आज एक अधिसूचना में घोषणा की कि लुइज़िन्हो फलेरियो उपचुनाव में राज्यसभा के लिए चुने गए हैं. कागजात की जांच के बाद, उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.'
घोष ने कहा कि वह मंगलवार को अपना प्रमाणपत्र जमा करेंगे. संसद के ऊपरी सदन से टीएमसी सांसद अर्पिता घोष के इस्तीफे के बाद राज्यसभा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा. उन्होंने कहा, 'पिछले दो राज्यसभा उपचुनावों की तरह, फलेरियो भी राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए हैं. उस समय भी विपक्षी भाजपा ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था.'

पढ़ें- टीएमसी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए गोवा के पूर्व सीएम को बनाया उम्मीदवार

फलेरियो ने दो मौकों पर कांग्रेस के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया है और उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्वोत्तर राज्यों के प्रभारी महासचिव के रूप में भी काम किया है. यह अब एक ऐसा क्षेत्र जहां टीएमसी अब राजनीतिक उपस्थिति बनाने की योजना बना रही है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा की अधिसूचना के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के नेता लुइजिन्हो फलेरियो सोमवार को उपचुनाव में निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुन लिए गए. टीएमसी ने पिछले हफ्ते अपने उपाध्यक्ष, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइज़िन्हो फलेरियो को उपचुनाव के लिए उम्मीदवार नामित किया था.
टीएमसी के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने कहा, 'विधानसभा सचिव ने आज एक अधिसूचना में घोषणा की कि लुइज़िन्हो फलेरियो उपचुनाव में राज्यसभा के लिए चुने गए हैं. कागजात की जांच के बाद, उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.'
घोष ने कहा कि वह मंगलवार को अपना प्रमाणपत्र जमा करेंगे. संसद के ऊपरी सदन से टीएमसी सांसद अर्पिता घोष के इस्तीफे के बाद राज्यसभा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा. उन्होंने कहा, 'पिछले दो राज्यसभा उपचुनावों की तरह, फलेरियो भी राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए हैं. उस समय भी विपक्षी भाजपा ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था.'

पढ़ें- टीएमसी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए गोवा के पूर्व सीएम को बनाया उम्मीदवार

फलेरियो ने दो मौकों पर कांग्रेस के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया है और उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्वोत्तर राज्यों के प्रभारी महासचिव के रूप में भी काम किया है. यह अब एक ऐसा क्षेत्र जहां टीएमसी अब राजनीतिक उपस्थिति बनाने की योजना बना रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.