ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री से मुलाकात नहीं होने पर धरने पर बैठे टीएमसी कार्यकर्ता, अभिषेक बनर्जी सहित कई हिरासत में - tmc workers sitting on strike inside krishi bhawan

TMC leader Abhishek Banerjee detained by Delhi Police: दिल्ली कृषि भवन के अंदर धरने पर बैठे टीएमसी कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. टीएमसी के नेताओं का आरोप है कि केंदीय मंत्री ने समय देकर उनसे मुलाकात नहीं की, जिसके बाद वो लोग प्रदर्शन पर बैठे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 10:59 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के कृषि भवन केंद्र पर प्रदर्शन कर रहे टीएमसी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी सहित कई नेता शामिल हैं. अभिषेक ने वीडियो जारी कर टीएमसी नेताओं के हिरासत में लेने का दावा किया है.

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल शाम 6 बजे के बाद दिल्ली के कृषि भवन में धरना देने पहुंचा. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी का दावा है कि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उन्हें मिलने का समय देने के बाद भी मुलाकात नहीं की. इसके बाद कृषि भवन के अंदर ही टीएमसी के कार्यकर्ता और नेता धरने पर बैठ गए. हालांकि, धरना दे रहे टीएमसी के नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

  • VIDEO | Trinamool Congress leaders, including party MP Derek O'Brien, being taken away by the police in a bus.

    (Source: Third Party) pic.twitter.com/8EDWBxbBjM

    — Press Trust of India (@PTI_News) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विधानसभा अध्येताओं की बर्खास्तगी पर लगी रोक हटाई, कहा- रिसर्चर्स खटखटा सकते शीर्ष अदालत का दरवाजा

हिरासत में गए कार्यकर्ता: बनर्जी ने आरोप लगाया कि करीब 90 मिनट के इंतजार के बाद भी निरंजन ज्योति की ओर से मुलाकात करने से इनकार कर दिया गया. इसके बाद टीएमसी कार्यकर्ता कृषि भवन के अंदर ही धरने पर बैठ गए. नेताओं का कहना है कि जब तक केंद्रीय मंत्रिमंडल से मुलाकात नहीं हो जाएगी, तब तक हम नहीं जाएंगे. लेकिन बाद में पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

  • VIDEO | Trinamool Congress leaders, who were protesting inside Krishi Bhavan in Delhi, being taken out in a bus by the police. pic.twitter.com/HkQVBKlTuK

    — Press Trust of India (@PTI_News) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बनर्जी ने कहा कि ग्रामीण विकास राज्य मंत्री को सौंपे जाने वाले पत्रों के साथ हम लोग कृषि भवन की तरफ मार्च कर रहे थे. हैरानी की बात है कि दिल्ली पुलिस ने मीडिया को भी हमारा मार्च कवर नहीं करने दिया. चारों तरफ से रास्ते बंद कर दिए ताकि हम लोग कृषि भवन ना पहुंच पाए.

  • #WATCH | TMC National General Secretary and MP Abhishek Banerjee in Delhi says, "We were scheduled to meet Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti at 6pm today, we waited for 90 minutes, after which we were informed that she will not be able to meet us. Sadhvi Niranjan met Suvendu… pic.twitter.com/AvHoe1PwV4

    — ANI (@ANI) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुबह से कर रहे थे प्रदर्शनः मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का दिल्ली में प्रदर्शन का दूसरा दिन था. नेता राजघाट पहुंचे थे, जहां उन्होंने गांधी जी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर प्रदर्शन किया था. सुबह से ही टीएमसी के कार्यकर्ता और नेता दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे. टीएमसी का आरोप है कि केंद्र सरकार मनरेगा का फंड रिलीज नहीं कर रही है. इसी को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर हजारों की संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता और नेता प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे.

  • According to Trinamool Congress, its leaders have been taken to Utsav Sadan, Mukherjee Nagar (Kingsway camp) in Delhi https://t.co/z4VjYtuOET

    — ANI (@ANI) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: 'NewsClick' office sealed: 'न्यूजक्लिक' का दिल्ली ऑफिस सील, को-फाउंडर प्रबीर सहित दो गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली के कृषि भवन केंद्र पर प्रदर्शन कर रहे टीएमसी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी सहित कई नेता शामिल हैं. अभिषेक ने वीडियो जारी कर टीएमसी नेताओं के हिरासत में लेने का दावा किया है.

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल शाम 6 बजे के बाद दिल्ली के कृषि भवन में धरना देने पहुंचा. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी का दावा है कि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उन्हें मिलने का समय देने के बाद भी मुलाकात नहीं की. इसके बाद कृषि भवन के अंदर ही टीएमसी के कार्यकर्ता और नेता धरने पर बैठ गए. हालांकि, धरना दे रहे टीएमसी के नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

  • VIDEO | Trinamool Congress leaders, including party MP Derek O'Brien, being taken away by the police in a bus.

    (Source: Third Party) pic.twitter.com/8EDWBxbBjM

    — Press Trust of India (@PTI_News) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विधानसभा अध्येताओं की बर्खास्तगी पर लगी रोक हटाई, कहा- रिसर्चर्स खटखटा सकते शीर्ष अदालत का दरवाजा

हिरासत में गए कार्यकर्ता: बनर्जी ने आरोप लगाया कि करीब 90 मिनट के इंतजार के बाद भी निरंजन ज्योति की ओर से मुलाकात करने से इनकार कर दिया गया. इसके बाद टीएमसी कार्यकर्ता कृषि भवन के अंदर ही धरने पर बैठ गए. नेताओं का कहना है कि जब तक केंद्रीय मंत्रिमंडल से मुलाकात नहीं हो जाएगी, तब तक हम नहीं जाएंगे. लेकिन बाद में पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

  • VIDEO | Trinamool Congress leaders, who were protesting inside Krishi Bhavan in Delhi, being taken out in a bus by the police. pic.twitter.com/HkQVBKlTuK

    — Press Trust of India (@PTI_News) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बनर्जी ने कहा कि ग्रामीण विकास राज्य मंत्री को सौंपे जाने वाले पत्रों के साथ हम लोग कृषि भवन की तरफ मार्च कर रहे थे. हैरानी की बात है कि दिल्ली पुलिस ने मीडिया को भी हमारा मार्च कवर नहीं करने दिया. चारों तरफ से रास्ते बंद कर दिए ताकि हम लोग कृषि भवन ना पहुंच पाए.

  • #WATCH | TMC National General Secretary and MP Abhishek Banerjee in Delhi says, "We were scheduled to meet Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti at 6pm today, we waited for 90 minutes, after which we were informed that she will not be able to meet us. Sadhvi Niranjan met Suvendu… pic.twitter.com/AvHoe1PwV4

    — ANI (@ANI) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुबह से कर रहे थे प्रदर्शनः मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का दिल्ली में प्रदर्शन का दूसरा दिन था. नेता राजघाट पहुंचे थे, जहां उन्होंने गांधी जी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर प्रदर्शन किया था. सुबह से ही टीएमसी के कार्यकर्ता और नेता दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे. टीएमसी का आरोप है कि केंद्र सरकार मनरेगा का फंड रिलीज नहीं कर रही है. इसी को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर हजारों की संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता और नेता प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे.

  • According to Trinamool Congress, its leaders have been taken to Utsav Sadan, Mukherjee Nagar (Kingsway camp) in Delhi https://t.co/z4VjYtuOET

    — ANI (@ANI) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: 'NewsClick' office sealed: 'न्यूजक्लिक' का दिल्ली ऑफिस सील, को-फाउंडर प्रबीर सहित दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.