ETV Bharat / bharat

नुसरत जहां की शादी पर तृणमूल कांग्रेस महासचिव ने दिया बयान, पढ़ें खबर - नुसरत जहां की शादी

भाजपा सांसद ने कहा कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां की निजी जिंदगी से कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन नुसरत ने जो शपथपत्र लोकसभा में दिया है उसमें उन्होंने खुद को विवाहित दिखाया है और शपथ लेते हुए भी अपना नाम नुसरत जहां उर्फ नूरी जैन और अपने पति का नाम निखिल जैन बताया था.

तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां की शादी पर पार्टी ने दिया बयान
तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां की शादी पर पार्टी ने दिया बयान
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 5:32 PM IST

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां की शादी को लेकर विवाद छिड़ गया है. बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने नुसरत जहां पर संसद में झूठा हलफनामा देने का आरोप लगाते हुए उनकी सदस्यता खत्म करने की मांग की है.

उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को 19 जून को लिखे एक पत्र में कहा कि नुसरत ने संसद में दिये गये हलफनामे में कहा था कि वह विवाहित हैं, जबकि हाल में अपने पति से रिश्ते खराब होने पर उन्होंने कहा कि उनकी कभी शादी ही नहीं हुई थी. लिहाजा शादी के मुद्दे पर उन्होंने संसद और अपने मतदाताओं को धोखे में रखा है. मौर्य ने मांग की कि इस मामले को संसद की एथिक्स कमेटी को भेज कर इसकी जाँच करवानी चाहिए और जहां की सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए.

वहीं, इस पूरे मामले पर पश्चिम बंगाल टीएमसी महासचिव कुणाल घोष ने भी बयान जारी किया है. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी इसका राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह निजी पारिवारिक मामला है. अगर हम दूसरों की निजी जिंदगी पर गौर करने लगे तो कई पार्टियों के कई लोगों को परेशानी हो सकती है.

पढ़ें: संसद पहुंचा नुसरत जहां की शादी का विवाद, BJP ने की सदस्यता रद्द करने की मांग

वहीं, भाजपा सांसद ने कहा कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां की निजी जिंदगी से कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन नुसरत ने जो शपथपत्र लोकसभा में दिया है उसमें उन्होंने खुद को विवाहित दिखाया है और शपथ लेते हुए भी अपना नाम नुसरत जहां उर्फ नूरी जैन और अपने पति का नाम निखिल जैन बताया था. मगर अब वह अपनी शादी होने से ही इनकार कर रही हैं.

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां की शादी को लेकर विवाद छिड़ गया है. बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने नुसरत जहां पर संसद में झूठा हलफनामा देने का आरोप लगाते हुए उनकी सदस्यता खत्म करने की मांग की है.

उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को 19 जून को लिखे एक पत्र में कहा कि नुसरत ने संसद में दिये गये हलफनामे में कहा था कि वह विवाहित हैं, जबकि हाल में अपने पति से रिश्ते खराब होने पर उन्होंने कहा कि उनकी कभी शादी ही नहीं हुई थी. लिहाजा शादी के मुद्दे पर उन्होंने संसद और अपने मतदाताओं को धोखे में रखा है. मौर्य ने मांग की कि इस मामले को संसद की एथिक्स कमेटी को भेज कर इसकी जाँच करवानी चाहिए और जहां की सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए.

वहीं, इस पूरे मामले पर पश्चिम बंगाल टीएमसी महासचिव कुणाल घोष ने भी बयान जारी किया है. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी इसका राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह निजी पारिवारिक मामला है. अगर हम दूसरों की निजी जिंदगी पर गौर करने लगे तो कई पार्टियों के कई लोगों को परेशानी हो सकती है.

पढ़ें: संसद पहुंचा नुसरत जहां की शादी का विवाद, BJP ने की सदस्यता रद्द करने की मांग

वहीं, भाजपा सांसद ने कहा कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां की निजी जिंदगी से कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन नुसरत ने जो शपथपत्र लोकसभा में दिया है उसमें उन्होंने खुद को विवाहित दिखाया है और शपथ लेते हुए भी अपना नाम नुसरत जहां उर्फ नूरी जैन और अपने पति का नाम निखिल जैन बताया था. मगर अब वह अपनी शादी होने से ही इनकार कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.