नई दिल्ली : नगालैंड फायरिंग (Nagaland firing) को लेकर टीएमसी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल (TMC MPs delegation) आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपेगा. इस ज्ञापन में नगालैंड में उग्रवाद विरोधी घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजे देने की मांग की गई है. टीएमसी प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के पांच सांसद शामिल होंगे.
ज्ञापन में नगालैंड में उग्रवाद विरोधी घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजे देने की मांग शामिल किया गया है. साथ ही सरकार से अफस्पा पर अपना रुख साफ करने का अनुरोध किया गया है.