मुंबई : तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 11 उम्मीदवारों की पहली सूची (Announces First List) जारी की. राज्यसभा सदस्य लुईजिन्हो फलेरियो को फतोर्दा विधानसभा सीट से टिकट की गयी है. यहां से फिलहाल गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई विधायक हैं. जीएफपी के पूर्व नेताओं किरन कंदोल्कर और जगदीश भोबे राज्य के अल्दोना और संत आंद्रे सीटों से चुनाव लड़ेंगे. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ बेनौलिम और उनकी बेटी वलांका को नवेलिम सीटों से टिकट दी गयी है.
पार्टी कार्यालय ने कहा कि हालांकि, पार्टी द्वारा केवल कुछ उम्मीदवारों की घोषणा की गई है और शेष उम्मीदवारों की सूची जल्द ही घोषित की जाएगी। उम्मीदवार कौन हैं?
परवरी - संदीप वजरकर (Sandeep Vajkar)
एल्डोना - किरण कंडोलकर (Kiran Kandolkar)
सात आंद्रे - जगदीश भोबे (Jagdish Bhobe)
कुंबरजुवा - सामिल वलवईकर (Samil Walwaikar)
परियन - गणपत गावणकर (Ganpat Gawankar)
कोर्टलिम - गिल्बर्ट रोड्रिगेज (Gilbert Rodriguez)
नुवे - जोस कैब्रल (Jose Cabral)
फतोर्दा - लुइज़िनो फलेरो (Luizino Falero)
बेनालिम - चर्चिल अलेमाओ (Churchill Alemao)
न्हवेली - वलंका अलेमाओ (Valanka Alemao)