ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: टीपू एक्सप्रेस ट्रेन का नाम हुआ वोडेयार एक्सप्रेस, एक अन्य का भी नाम बदला - Tipu Express renamed

बेंगलुरु से मैसूर के बीच चलने वाली टीपू एक्सप्रेस (Tipu Express) का नाम बदल कर वोडेयार एक्सप्रेस (Wodeyar Express) कर दिया गया है. इस बात की जानकारी रेलवे विभाग ने शुक्रवार को दी है. इसके अलावा एक अन्य ट्रेन का नाम बदल कर कुवेम्पु एक्सप्रेस (Kuvempu Express) ट्रेन रखा गया है.

टीपू एक्सप्रेस
टीपू एक्सप्रेस
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 10:51 PM IST

मैसूर (कर्नाटक): बेंगलुरु-मैसूर (Bangalore-Mysore) के बीच चलने वाली टीपू एक्सप्रेस (Tipu Express) ट्रेन का नाम बदल दिया गया है. रेलवे विभाग ने शुक्रवार को इसका नाम बदलकर वोडेयार एक्सप्रेस (Wodeyar Express) करने का आदेश जारी किया है. साथ ही, तलगुप्पा और मैसूर के बीच चलने वाली ट्रेन का नाम बदलकर कुवेम्पु एक्सप्रेस (Kuvempu Express) ट्रेन कर दिया गया है. रेलवे बोर्ड के उप निदेशक राजेश कुमार ने इन दोनों ट्रेनों के नाम बदलने का आदेश जारी किया है.

टीपू एक्सप्रेस का नाम बदला
टीपू एक्सप्रेस का नाम बदला

सांसद प्रताप सिम्हा (MP Pratap Simha) ने आज ट्वीट कर जानकारी दी है कि टीपू एक्सप्रेस की जगह 'वोडेयार एक्सप्रेस' आपकी सेवा करेगी!! उन्होंने कहा कि मैसूर-तलागुप्पा ट्रेन 'कुवेम्पु एक्सप्रेस' होगी. प्रताप सिंह ने लंबे समय से चली आ रही उनकी मांग पर विचार करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) को ट्विटर पर धन्यवाद दिया. उन्होंने इस प्रयास की रीढ़ बने रहने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को भी धन्यवाद दिया.

पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस से गाय टकराई, दो दिन के अंदर ऐसी दूसरी घटना

मैसूर (कर्नाटक): बेंगलुरु-मैसूर (Bangalore-Mysore) के बीच चलने वाली टीपू एक्सप्रेस (Tipu Express) ट्रेन का नाम बदल दिया गया है. रेलवे विभाग ने शुक्रवार को इसका नाम बदलकर वोडेयार एक्सप्रेस (Wodeyar Express) करने का आदेश जारी किया है. साथ ही, तलगुप्पा और मैसूर के बीच चलने वाली ट्रेन का नाम बदलकर कुवेम्पु एक्सप्रेस (Kuvempu Express) ट्रेन कर दिया गया है. रेलवे बोर्ड के उप निदेशक राजेश कुमार ने इन दोनों ट्रेनों के नाम बदलने का आदेश जारी किया है.

टीपू एक्सप्रेस का नाम बदला
टीपू एक्सप्रेस का नाम बदला

सांसद प्रताप सिम्हा (MP Pratap Simha) ने आज ट्वीट कर जानकारी दी है कि टीपू एक्सप्रेस की जगह 'वोडेयार एक्सप्रेस' आपकी सेवा करेगी!! उन्होंने कहा कि मैसूर-तलागुप्पा ट्रेन 'कुवेम्पु एक्सप्रेस' होगी. प्रताप सिंह ने लंबे समय से चली आ रही उनकी मांग पर विचार करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) को ट्विटर पर धन्यवाद दिया. उन्होंने इस प्रयास की रीढ़ बने रहने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को भी धन्यवाद दिया.

पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस से गाय टकराई, दो दिन के अंदर ऐसी दूसरी घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.