ETV Bharat / bharat

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन ने दिया दो शावकों को जन्म - पीटीआर के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा

मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में एक बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया(A tigress gave birth two cubs) है.

Tigress gave birth to two cubs in Panna Tiger Reserve
पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन ने दिया दो शावकों को जन्म
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 3:27 AM IST

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में एक बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया(A tigress gave birth two cubs) है. पीटीआर के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने बुधवार को बताया कि तीन साल की बाघिन पी-213 (62) ने पहले प्रजनन में दो शावकों को जन्म दिया है. इन शावकों को पहली दफा कैमरे में देखा गया है.

उन्होंने कहा कि कैमरे के वीडियो में युवा बाघिन शावकों के साथ टहलती दिखाई दे रही है. शावक दो से तीन माह के लग रहे हैं जबकि मां और शावक स्वस्थ दिखाई दे रहे हैं. शर्मा ने कहा कि इन दो शावकों के जन्म के साथ पीटीआर में बाघों की संख्या बढ़कर 70 से अधिक हो गई है.

ये भी पढ़ें- केदारनाथ में भारी बर्फबारी ने रोका पुनर्निर्माण कार्य, ललित महाराज तपस्या में हैं लीन

उन्होंने कहा कि शिकार सहित विभिन्न कारणों के चलते 2009 में पीटीआर में एक भी बाघ नहीं रह गया था. इसके बाद बाघ पुनर्वास कार्यक्रम के तहत पेंच टाइगर रिजर्व से यहां दो बाघिन और एक बाघ को लाया गया था. इससे पहले एक अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2018 की बाघों की गणना के अनुसार देश में सबसे अधिक बाघ मध्य प्रदेश में हैं. मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना सहित कई बाघ अभयारण्य हैं.
(पीटीआई-भाषा)

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में एक बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया(A tigress gave birth two cubs) है. पीटीआर के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने बुधवार को बताया कि तीन साल की बाघिन पी-213 (62) ने पहले प्रजनन में दो शावकों को जन्म दिया है. इन शावकों को पहली दफा कैमरे में देखा गया है.

उन्होंने कहा कि कैमरे के वीडियो में युवा बाघिन शावकों के साथ टहलती दिखाई दे रही है. शावक दो से तीन माह के लग रहे हैं जबकि मां और शावक स्वस्थ दिखाई दे रहे हैं. शर्मा ने कहा कि इन दो शावकों के जन्म के साथ पीटीआर में बाघों की संख्या बढ़कर 70 से अधिक हो गई है.

ये भी पढ़ें- केदारनाथ में भारी बर्फबारी ने रोका पुनर्निर्माण कार्य, ललित महाराज तपस्या में हैं लीन

उन्होंने कहा कि शिकार सहित विभिन्न कारणों के चलते 2009 में पीटीआर में एक भी बाघ नहीं रह गया था. इसके बाद बाघ पुनर्वास कार्यक्रम के तहत पेंच टाइगर रिजर्व से यहां दो बाघिन और एक बाघ को लाया गया था. इससे पहले एक अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2018 की बाघों की गणना के अनुसार देश में सबसे अधिक बाघ मध्य प्रदेश में हैं. मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना सहित कई बाघ अभयारण्य हैं.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.