ETV Bharat / bharat

Bihar News : टाइगर को खेतों में ढूंढते रहे ग्रामीण, इधर गांव की छत पर बैठकर बाघ ले रहा था मौज, देखें VIDEO - छत पर टाइगर

जंगल से भटककर बाघ जमुई के एक गांव में पहुंच गया. छत पर बैठे बाघ को देखकर हर कोई दहशत में आ गया. फिलहाल बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम गांव पहुंच चुकी है. अभी तक बाघ वन विभाग की पकड़ से दूर है. देखें वीडियो..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 4:55 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 6:21 PM IST

छत पर बैठा रहा बाघ, घरों में कैद हुए ग्रामीण, देखें VIDEO

जमुई : बिहार के जमुई जिले के अमेठियाडीह गांव में बाघ की दहशत देखने को मिली. दरअसल, जंगल से भटककर एक बाघ गांव में घुस आया. जैसे ही लोगों को जानकारी लगी कि टाइगर गांव में आसपास कहीं है, तो लोग सहम गए. ग्रामीण उसे खेते में ढूंढ रहे थे और वो गांव की एक छत पर बैठकर आराम कर रहा था. पड़ोसियों ने छत पर बैठे बाघ का वीडियो भी बना लिया. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि छत पर दिख रहा जानवर टाइगर है. ग्रामीणों द्वारा तत्काल इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. सूचना मिलते ही वन अमले की टीम गांव की ओर निकल पड़ी.

ये भी पढ़ें- Watch Video : बाघ ने 10 सेकेंड में गाय को बनाया शिकार, VTR में पर्यटकों के उड़े होश

छत पर आराम फरमा रहा बाघ : पूरा गांव घरों में कैद था. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन महीने पहले भी पड़ोसी गांव मुड़वरो में बाघ देखा गया था. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि वही बाघ भटककर यहां फिर से आ गया है. फिलहाल सूचना मिलने के बाद वन विभाग अमेठियाडीह गांव की ओर रवाना हुआ है. नंदलाल पांडेय के घर की छत पर बाघ बैठकर आराम कर रहा था. मकान कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है. नंदलाल दूसरे राज्य में रहते हैं.

ग्रामीणों को सता रहा अनहोनी का डर : इस मामले में डीएफओ प्रत्यूष वरनवाल के निर्देश पर विन विभाग की टीम गांव के लिए जा चुकी है. वन अमला बाघ को पकड़ने के लिए पूरी तैयारी से गया हुआ है. इधर ग्रामीण बाघ को भगाने के लिए एकजुट होकर खदेड़ने में जुटे हैं. ग्रामीणों को बाघ से अनहोनी का डर सता रहा है. जिस तरह से बाघ छत पर चढ़ गया, लोगों में डर बैठ गया है कि वो घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं. क्योंकि बाघ छत के रास्ते आसानी से घरों में भी घुस सकता है.

"तीन महीने पहले भी हम लोगों ने मुड़वरो गांव में बाघ को देखा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी. लेकिन तब अगर उसे वन विभाग ने कार्रवाई कर पकड़ लिया होता तो आज फिर वो बाघ अमिेठियाडीह गांव में न दिखाई देता. हम लोगों ने फिर वन विभाग को सूचना दी है. बाघ का वीडियो भी वन विभाग को भेजा है"- स्थानीय निवासी, अमेठियाडीह गांव

छत पर बैठा रहा बाघ, घरों में कैद हुए ग्रामीण, देखें VIDEO

जमुई : बिहार के जमुई जिले के अमेठियाडीह गांव में बाघ की दहशत देखने को मिली. दरअसल, जंगल से भटककर एक बाघ गांव में घुस आया. जैसे ही लोगों को जानकारी लगी कि टाइगर गांव में आसपास कहीं है, तो लोग सहम गए. ग्रामीण उसे खेते में ढूंढ रहे थे और वो गांव की एक छत पर बैठकर आराम कर रहा था. पड़ोसियों ने छत पर बैठे बाघ का वीडियो भी बना लिया. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि छत पर दिख रहा जानवर टाइगर है. ग्रामीणों द्वारा तत्काल इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. सूचना मिलते ही वन अमले की टीम गांव की ओर निकल पड़ी.

ये भी पढ़ें- Watch Video : बाघ ने 10 सेकेंड में गाय को बनाया शिकार, VTR में पर्यटकों के उड़े होश

छत पर आराम फरमा रहा बाघ : पूरा गांव घरों में कैद था. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन महीने पहले भी पड़ोसी गांव मुड़वरो में बाघ देखा गया था. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि वही बाघ भटककर यहां फिर से आ गया है. फिलहाल सूचना मिलने के बाद वन विभाग अमेठियाडीह गांव की ओर रवाना हुआ है. नंदलाल पांडेय के घर की छत पर बाघ बैठकर आराम कर रहा था. मकान कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है. नंदलाल दूसरे राज्य में रहते हैं.

ग्रामीणों को सता रहा अनहोनी का डर : इस मामले में डीएफओ प्रत्यूष वरनवाल के निर्देश पर विन विभाग की टीम गांव के लिए जा चुकी है. वन अमला बाघ को पकड़ने के लिए पूरी तैयारी से गया हुआ है. इधर ग्रामीण बाघ को भगाने के लिए एकजुट होकर खदेड़ने में जुटे हैं. ग्रामीणों को बाघ से अनहोनी का डर सता रहा है. जिस तरह से बाघ छत पर चढ़ गया, लोगों में डर बैठ गया है कि वो घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं. क्योंकि बाघ छत के रास्ते आसानी से घरों में भी घुस सकता है.

"तीन महीने पहले भी हम लोगों ने मुड़वरो गांव में बाघ को देखा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी. लेकिन तब अगर उसे वन विभाग ने कार्रवाई कर पकड़ लिया होता तो आज फिर वो बाघ अमिेठियाडीह गांव में न दिखाई देता. हम लोगों ने फिर वन विभाग को सूचना दी है. बाघ का वीडियो भी वन विभाग को भेजा है"- स्थानीय निवासी, अमेठियाडीह गांव

Last Updated : Jul 20, 2023, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.