भंडारा (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के भंडारा जिले में तीन शावकों और एक भालू की मौत का मामला सामने आया है.
भंडारा तहसील के गराडा गांव में तालाब के पास दो शावक मृत मिले हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही उप वनसंरक्षक एस.बी. भलावी और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची.
शुरुआती जांच के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि शावकों की मौत डूबने से हुई है.
पढ़ें- कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति का कर्मी माना जाए : फडणवीस
वहीं, भंडारा तालुका में दावडीपार के पास एक भालू का शव मिला है. पशु चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर जाकर जांच की. मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.