लखनऊ : राजधानी के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में एक खास टिकट है, जिसकी कीमत 16 लाख रुपये (Cricket World Cup 2023) है. इस टिकट में ख़ास बात है. इसमें पांच मैच के टिकट एक साथ हैं. इस टिकट को खरीदने की दशा में एक कॉर्पोरेट बॉक्स आपको एलॉट किया जाएगा, जिसमें 16 लोग मैच देख सकेंगे. भोजन और अन्य फाइव स्टार सुविधा इसमें दर्शकों को दी (Special ticket worth Rs 16 lakh at Ekana Stadium) जाएंगी. जिससे मैच देखने का शानदार अनुभव क्रिकेट प्रेमियों को होगा. फिलहाल ऐसे सभी कॉर्पोरेट बॉक्स लगभग बुक हो चुके हैं. विभिन्न स्पॉन्सर कंपनियों और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी कुछ बॉक्स एलॉट कराए हैं.
अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में 12 अक्टूबर यानी गुरुवार को पहला मुकाबला खेला जाएगा. आईसीसी विश्व कप 2023 के तहत खेले जाने वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम आमने-सामने होंगी. इसके बाद में 16 अक्टूबर को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में मैच होगा. 21 अक्टूबर को हॉलैंड और श्रीलंका के बीच में मुकाबला खेला जाएगा. 26 अगस्त को अफगानिस्तान और हॉलैंड के बीच में मैच होगा, जबकि 29 अक्टूबर को भारत और विश्व चैंपियन इंग्लैंड के बीच में शानदार वनडे खेला जाएगा. एक मुकाबला अगले महीने नवंबर में होगा.
आईसीसी लिंक और बुक माय शो के माध्यम से इन मैच को लेकर टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन शुरू हो गई है. ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों को ऑफलाइन टिकट स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस पर मिल रहे हैं. आम लोगों के लिए टिकटों की कीमत 500 से लेकर ₹5000 तक तय की गई है, लेकिन कुछ खास टिकट ऐसे हैं, जिनके लिए आम क्रिकेट प्रशंसक केवल अचंभित हो सकते हैं. जिनमें कॉर्पोरेट बॉक्स का 16 लाख रुपए का टिकट बहुत खास है.
अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम के मीडिया मैनेजर गौरव बताते हैं कि 'कॉर्पोरेट बॉक्स का टिकट 16 लाख रुपए का है. इस एक बॉक्स में 16 से 20 तक सीट हैं. यहां दर्शकों के लिए लंच और डिनर के अलावा भी अनेक खास इंतजाम किए गए हैं जो उनके लिए मैच के अनुभव को बहुत खास बना देंगे. फाइव स्टार जैसी सुविधाएं दर्शकों को इन कॉरपोरेट बॉक्स में मिलती हैं. हमारे पास ऐसे अनेक कॉर्पोरेट बॉक्स हैं जिनमें बैठकर मैच का आनंद दर्शन उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि आमतौर से स्पॉन्सर कंपनियां और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल इन कॉरपोरेट बॉक्स को बुक कर लेती हैं, ताकि वह अपने खास मेहमानों को बेहतर व्यवस्था दे सकें.'
अभी नहीं शुरू हुई भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले की ऑनलाइन बुकिंग : भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को जो एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला इस मैदान में खेला जाएगा उसको लेकर अभी ऑनलाइन बुकिंग नहीं शुरू की गई है. माना जा रहा है कि अगले एक सप्ताह के भीतर बुकिंग शुरू हो जाएगी. बाकी मुकाबले के लिए इस लिंक के माध्यम https://tickets.cricketworldcup.com टिकट बुकिंग कराई जा सकती है.