पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पालघर पुलिस के प्रवक्ता सचिन नवाडकर ने बताया कि तीनों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी शनिवार रात को सातिवली के पास एक कंटेनर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.
नवाडकर ने कहा कि ट्रक गुजरात की दिशा में जा रहा था और उसकी पहचान हो गई है. वहीं, मृतकों की शिनाख्त विक्रमगढ़ निवासी सूरज ठाकरे (20), मयूर ठाकरे (19) और नरेश भोईर (22) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि मनोर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
इससे पहले महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक बस खाई में गिर गई थी. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 27 लोगों के घायल हो गए थे. यह हादसा पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर हुआ था. पुलिस के मुताबिक निजी बस एक संगीत मंडली को लेकर पुणे से मुंबई जा रही थी. मुंबई-पुणे राजमार्ग पर शिंग्रोवा मंदिर के पास सुबह करीब 4.50 बजे खाई में गिर गई. यह हादसा खोपोली थाना क्षेत्र में हुआ था.
रायगढ़ में बस दुर्घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया था. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और सभी घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राशि देने का ऐलान किया था. तो वहीं, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया था. साथ ही घायलों का सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज की भी घोषणा की थी.
(पीटीआई)