सातारा : महाराष्ट्र के सातारा जिले के कराड में सोमवार शाम को आवारा कुत्तों के झुंड ने तीन साल के बच्चे राजवीर पर हमला कर इस कदर नोचा कि उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, राजवीर की मां खेतों में काम कर रही थी और बच्चा पास ही स्थित घर में खेल रहा था. इसी दौरान उस पर एक दर्जन से अधिक कुत्तों ने हमला किया. कुत्ते उसे जगताप बस्ती इलाके में उसके घर से घसीटकर पास के खेत में ले गए और मार डाला.
बच्चे की मां वापस आई तो वह नहीं मिला. इस पर आसपास के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की. मंगलवार सुबह बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व नगर पालिका प्रशासन मौके पर पहुंचा. क्षेत्रवासियों ने बताया कि बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते उन्हें परेशान कर रहे हैं. घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है.
पढ़ें- 6 साल की मासूम को आवारा कुत्तों ने नोंचा, इलाज के दौरान तोड़ा दम