सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर शहर के अक्कलकोट एमआईडीसी में बुधवार तड़के एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग जाने से तीन मजदूरों की जलकर मौत हो गई. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं आग लगने वाली कपड़ा फैक्ट्री का नाम सीता रूपम बताया गया है. फैक्ट्री के मालिक शशिकांत मोहन सीता हैं.
कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों से काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया है. वहीं फैक्ट्री के आग की चपेट में आने की वजह से तीन मजदूरों ने दम तोड़ दिया. मृतक तीन मजदूरों की शिनाख्त मनोज देहुरी, आनंद बागड़ी, सोहादेव बागड़ी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के अलावा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
इस संबंध में फायर ब्रिगेड अधिकारी केदार आवटे ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब पांच कर्मचारी गैस पर कुछ पकाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान गैस सिलेंडर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि आग बुझाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन आग भड़क गई. फैक्ट्री में सूत के बंडल और तौलिये के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इससे पहले कि फैक्ट्री में सो रहे कर्मचारियों को इसकी जानकारी होती, आग पूरी तरह से फैक्ट्री में फैल चुकी थी. घटना में घायल हुए लोगों को इलाज मुहैया कराने की पहली प्राथमिकता को देखते हुए इस दिशा में तेजी से कार्य किया गया. पुलिस के द्वारा सुरक्षा के अलावा सेफ्टी के उपकरणों को लेकर भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें - रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में 8 बसें जलकर हुईं राख, पूरे इलाके में मची अफरा तफरी