ETV Bharat / bharat

हरियाणा में सड़क हादसा: तीन महिलाओं की मौत, 16 लोग घायल

हरियाणा के पानीपत जिले में एक भयानक हादसा हो गया. शुक्रवार की सुबह चुलकाना धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.

road accident in panipat
पानीपत में सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 9:13 AM IST

हरियाणा में सड़क हादसा: तीन महिलाओं की मौत, 16 लोग घायल

पानीपत: हरियाणा के जिले पानीपत में शुक्रवार की सुबह बुरी खबर लेकर आई. यहां चुलकाना धाम (Panipat Chulkana Dham) से खाटू श्याम के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गये. इस एक्सीडेंट में तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हैं. दरअसल श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली को एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

जानकारी के अनुसार ये सड़क हादसा पानीपत के झटीपुर के पास हुआ. बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर जैसे ही झटीपुर के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और तीन महिलाओं की मौत हो गई. हादसे में 16 लोग घायल बताये जा रहे हैं. कुछ घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया है.

समालखा थाने के एसएचओ सुनील ने बताया कि हादसे में जो लोग शिकार हुए हैं वो सभी पानीपत के उझा गांव के रहने वाले हैं. ये सभी लोग आज सुबह पानीपत के चुलकाना धाम से खाटू श्याम बाबा के दर्शन करके लौट रहे थे. इसी समय एक ट्रक ने आगे चल रहे उनके ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रॉली पलट गई और उसके परखच्चे उड़ गये. हादसे को अंजाम देकर ड्राइवर ट्रक समेत फरार हो गया. उसकी तलाश पुलिस कर रही है.

पानीपत में सड़क दुर्घटना
एक्सीडेंट के बाद पलटी ट्रॉली.

ये भी पढ़ें- रोहतक में सड़क हादसे में सरपंच के पति की मौत, पूर्व सरपंच घायल

एक्सीडेंट होने के बाद आस पास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दरअसल अभी फाल्गुन महोत्सव चल रहा है. इसी को देखते हुए पानीपत के चुलकाना धाम में कार्यक्रम चलते हैं. सभी श्रद्धालु शुक्रवार की सुबह यहीं पहुंचे थे. पानीपत का चुलकाना धाम खाटू श्याम बाबा के लिए प्रसिद्ध है. हर रोज यहां खाजू श्याम के दर्शन के लिए काफी लोग आते हैं.

ये भी पढ़ें- कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

हरियाणा में सड़क हादसा: तीन महिलाओं की मौत, 16 लोग घायल

पानीपत: हरियाणा के जिले पानीपत में शुक्रवार की सुबह बुरी खबर लेकर आई. यहां चुलकाना धाम (Panipat Chulkana Dham) से खाटू श्याम के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गये. इस एक्सीडेंट में तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हैं. दरअसल श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली को एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

जानकारी के अनुसार ये सड़क हादसा पानीपत के झटीपुर के पास हुआ. बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर जैसे ही झटीपुर के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और तीन महिलाओं की मौत हो गई. हादसे में 16 लोग घायल बताये जा रहे हैं. कुछ घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया है.

समालखा थाने के एसएचओ सुनील ने बताया कि हादसे में जो लोग शिकार हुए हैं वो सभी पानीपत के उझा गांव के रहने वाले हैं. ये सभी लोग आज सुबह पानीपत के चुलकाना धाम से खाटू श्याम बाबा के दर्शन करके लौट रहे थे. इसी समय एक ट्रक ने आगे चल रहे उनके ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रॉली पलट गई और उसके परखच्चे उड़ गये. हादसे को अंजाम देकर ड्राइवर ट्रक समेत फरार हो गया. उसकी तलाश पुलिस कर रही है.

पानीपत में सड़क दुर्घटना
एक्सीडेंट के बाद पलटी ट्रॉली.

ये भी पढ़ें- रोहतक में सड़क हादसे में सरपंच के पति की मौत, पूर्व सरपंच घायल

एक्सीडेंट होने के बाद आस पास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दरअसल अभी फाल्गुन महोत्सव चल रहा है. इसी को देखते हुए पानीपत के चुलकाना धाम में कार्यक्रम चलते हैं. सभी श्रद्धालु शुक्रवार की सुबह यहीं पहुंचे थे. पानीपत का चुलकाना धाम खाटू श्याम बाबा के लिए प्रसिद्ध है. हर रोज यहां खाजू श्याम के दर्शन के लिए काफी लोग आते हैं.

ये भी पढ़ें- कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.