कछार (असम) : पुलिस ने असम के कछार जिले के ढलाई इलाके से सोमवार को तीन रोहिंग्या लड़कियों को पकड़ा है. लड़कियों को पनाह देने के आरोप में एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि तीनों रोहिंग्या लड़कियां म्यांमार के रखाइन प्रांत से हैं. वह पिछले महीने बांग्लादेश सीमा में दाखिल हुईं बाद में मिजोरम आ गईं, मिजोरम पुलिस में उन्हें पकड़ा. वहां वह मिजोरम पुलिस की पकड़ से भागने में सफल हो गईं और कछार आ गईं. युवतियों को शरण देने वाला युवक लैलपुर का रहने वाला है. जब युवक इन्हें अपने घर ले जा रहा था तो ग्राम रक्षा दल ने इन्हें पकड़कर चाचर पुलिस के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें- भारत-बांग्लादेश ने रोहिंग्या को बताया बड़ा संकट
जीआरपी ने पकड़े थे 14 रोहिंग्या
पिछले महीने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने 14 रोहिंग्या को नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन में असम-पश्चिम बंगाल सीमा के पास अलीपुरद्वार में गिरफ्तार किया था. इनमें महिला और बच्चे भी शामिल थे. ये बांग्लादेश के कॉक्सबाजार में रोहिंग्या शरणार्थी शिविर से भागे हुए थे.