कोलकाताः पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में चुनाव आयोग ने और तीन पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश दिए हैं. वीरभूम में 29 अप्रैल को अंतिम चरण का मतदान होना है.
जानकारी के मुताबिक, जयदेव आउटपोस्ट में नियुक्त अधिकारी रंजीत बाउरी का तबादला नलहाटी थाने में किया गया है. बता दें, इससे पहले नलहाटी थाने में शैख मोहम्मद अली तैनात थे, जो कोरोना संक्रमित हैं. वहीं, रामपुरहाट थाने के एसआई बिप्लन दत्ता को रंजीत के स्थान पर भेजा गया है.
पढ़ेंः मोदी ने की प. बंगाल के मतदाताओं से कोविड-19 से बचाव के साथ मताधिकार की अपील
तीसरे पुलिस अधिकारी देवब्रत सिन्हा हैं. देवब्रत दुबराजपुर थाने के प्रभारी थे. उनकी जगह पर प्रसेनजीत दत्ता को पदभार सौंपा गया है.
बता दें कि बीरभूम अतिसंवेदनशील इलाका है. पिछले कुछ दिनों में बीरभूम में बार-बार राजनीतिक हिंसा की घटना घटी हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती है.