श्रीनगर : जम्मू कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर बडगाम में आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों आतंकवादी सहयोगी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य हैं. इनकी पहचान आशिक हुसैन हाजम, गुलाम मोही दीन डार और ताहिर बिन अहमद के रूप में हुई है. इनके पास से एक चीनी पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन, 22 राउंड जिंदा कारतूस, एक एके मैगजीन और 30 राउंड गोलियां जब्त की गई हैं. इस मामले में आतंकवाद में उपयोग हुए लाल रंग की बाइक भी जब्त की गई है.
चदूरा थाने में कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी संख्या 114/2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोग आतंकियों के साथी होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ये तीनों लोग बडगाम जिले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को हथियारों व विस्फोटकों के परिवहन और रसद सहायता करने में लिप्त थे.
वहीं, बारामूला जिले से भी मंगलवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक हाईब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि बारामूला में आतंकवादियों की गतिविधि के संबंध में विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सेना ने जुहामा क्रॉसिंग के पास एक संयुक्त चौकी स्थापित की. जांच के दौरान, एक संदिग्ध व्यक्ति की आवाजाही देखी गई और उसने मौके से भागने की कोशिश की. हालांकि, सतर्क संयुक्त दल ने उसे पकड़ लिया. उसकी पहचान कठपोरा हाजिन निवासी शाहिद अहमद पारे के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्तौल, एक पिस्टल मैगजीन, सात पिस्टल राउंड और दो हथगोले सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक हाइब्रिड आतंकवादी के रूप में काम कर रहा था. बारामूला शहर और आसपास के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
बता दें कि इससे पहले बडगाम में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक हाइब्रिड आतंकवादी और एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री और हथियार जैसे गोला-बारूद बरामद किये गए थे. विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 62RR और 43Bn CRPF के साथ प्रतिबंधित संगठन लश्कर के एक हाइब्रिड आतंकवादी और एक आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार हाईब्रिड उग्रवादी की पहचान गुलशनाबाद हैदरपोरा निवासी मुदबीर अजाज और आतंकवादी सहयोगी की पहचान न्यू कॉलोनी ओमपोरा निवासी सैयद मुंतहा मेहराज के रूप में हुई है.
पढ़ें : बडगाम में एक हाइब्रिड आतंकवादी और एक सहयोगी गिरफ्तार, हथियार जब्त