लुधियाना: जिले के लाडोवाल थाना क्षेत्र नूरपुर बेट गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. पुलिस को आशंका है कि किसी परिचित ने इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस सभी दृष्टिकोणों से घटना की जांच में जुटी है. इस मामले में कुलदीप सिंह, उनकी पत्नी और बेटे की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. कुलदीप सिंह पंजाब पुलिस के एसआई पद से 2019 में रिटायर हुए थे. परिजनों को इस घटना की जानकारी तब हुई जब घर में किसी ने फोन नहीं उठाया, घटना के वक्त उनकी बहू मायके गई हुई थी. पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है और खुद पुलिस कमिश्नर ने मामले की जानकारी ली.
प्रारंभिक जांच में सामने आई है कि लोहे की रॉड से सिर पर मारकर तीन लोगों की हत्या की गई है. पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू के मुताबिक घर में सफाई का काम चल रहा था और इस कार्य में मजदूर शामिल थे. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला है कि सात बजे के बाद कुलदीप सिंह से किसी की बात नहीं हो पायी.
ये भी पढ़ें- मस्कट में फंसी पंजाबी महिला वतन लौटी, पति ने MEA से लगाई थी गुहार
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, यह किसी परिचित का काम हो सकता है, लेकिन हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया. परिजनों के मुताबिक कुलदीप सिंह और उसका परिवार गांव में रह रहा था. उसकी बहू मायके चली गई थी. वह फोन कर बात करनी चाही लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उसने परिजनों को इसके बारे में बताई. फिर परिजन घटनास्थ पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक उनके बेटे और पत्नी के सिर पर चोट के निशान पाए गए. उनके बेटे की कुछ समय पहले शादी हुई थी. इस घटना में उसकी बहू बच गई क्योंकि वह मायके चली गई थी. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी है.