हावेरी : हावेरी जिले के तोंदुरू गांव में बुधवार रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार सुबह घटना का पता चला. मृतकों की पहचान 48 वर्षीय हनुमंत गौड़ा पाटिल, उनकी पत्नी ललिता और बेटी नेत्रावती के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीनों ने कर्ज नहीं चुका पाने के कारण आत्महत्या की है (suicide in karnataka).
जानकारी के अनुसार तीनों ने बुधवार ऐसा करने के बारे में तय कर लिया था, जिसके लिए वह रानीबेन्नूर गए थे. जब इसकी जानकारी कुछ रिश्तेदारों को मिली तो उन्होंने ग्रामीण थाना पीएसआई महंतेश को इसके बारे में सूचना दी. पीएसआई ने तीनों को ढूंढ निकाला और घर भेज दिया. हालांकि घर पहुंचने के बाद तीनों ने आत्महत्या कर ली.
हनुमंत गौड़ा पाटिल ने नया घर बनाने और बेटी की पढ़ाई व शादी के लिए कर्ज लिया था. कर्ज न चुका पाने के कारण वह बहुत परेशान था. एक रिश्तेदार ने कहा कि हनुमंत गौड़ा और उनकी पत्नी ने कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी.
हावेरी जिला पुलिस अधीक्षक शिवकुमार ने कहा, हनुमंत गौड़ा समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने बुधवार की रात आत्महत्या कर ली है. कल भी हनुमंत गौड़ा ने रानीबेन्नुरु में आत्महत्या करने की कोशिश की थी. तब उसके परिजन और ग्रामीण उन्हें गांव ले आए और सांत्वना दी.
हालांकि तीनों ने देर रात घर में ही खुदकुशी कर ली. हनुमंत गौड़ा ने न केवल कर्ज लिया, बल्कि उसे शराब की भी लत थी. सही कारण जांच के बाद ही पता चलेगा. ऐसी जानकारी है कि उसने अतीत में कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जांच चल रही है.
पढ़ें- Karnataka Crime News : पिता ने खुदकुशी करने से पहले 3 बच्चों को हथौड़े से पीटकर मार डाला