हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों द्वारा कुएं में कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.
पुलिस के मुताबिक उन्होंने कोरोना के डर से यह घातक कदम उठाया है.
यह दुखद घटना विजयनगरम जिले के वेपडा मंडल के नल्लबेल्ली में घटी. रिश्तेदाराें के अनुसार उदता सत्यनारायण गुप्ता का परिवार 20 साल पहले गुंटूर जिले से यहां आकर बसा था. गुप्ता परिवार ने आज सुबह नल्लबेली आकर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. बाद में उनकी पत्नी सत्यवती और आंटी वेंकट सुब्बम्मा ने कीटनाशक पीकर कुएं में छलांग कर आत्महत्या कर ली.
बेटी पूर्णा ने बताया कि पिता सत्यनारायण गुप्ता काे तीन दिन से तेज बुखार था. टेस्ट कराने पर काेराेना की पुष्टि होने के बाद से वह घर पर रहकर इलाज करा रहे थे.
रात को फोन पर पिता ने बताया था कि वे ठीक हैं, लेकिन सुबह हाेते ही उसे पिता के आत्महत्या करने की जानकारी मिली.
इसे भी पढ़ें : सीएम ममता बनर्जी के भाई असीम बनर्जी का कोरोना से निधन
वहीं पुलिस अधिकारी (श्रंगावरपुकोटा सीआई) सिम्हाद्री नायडू ने कहा कि यह स्पष्ट है कि तीनों ने कोरोना की पुष्टि हाेने के कारण आत्महत्या की है. घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.