ETV Bharat / bharat

Narayanpur: आईईडी विस्फोट में शामिल तीन नक्सली गिरफ्तार - डीआरजी और आईटीबीपी की टीम

नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने आईईडी विस्फोट में शामिल तीन खूंखार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. तीनों माओवादी नेलनार एरिया कमेटी के सदस्य बताए जा रहे हैं. इनमें दो महिला नक्सली और एक पुरुष माओवादी है.

Three Maoists involved in IED blast
तीन नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 8:09 PM IST

नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी

नारायणपुर: सुरक्षाबलों ने रविवार को तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तीनों नक्सली आईईडी विस्फोट, मार्ग रोकने और हत्या की घटना में शामिल रहे हैं. डीआरजी और आईटीबीपी की टीम ने इन्हें अरेस्ट किया है. ये तीनों धनोरा थाना क्षेत्र में जनमिलिशिया सदस्य के रुप में सक्रिय थे. तीन नक्सलियों में दो महिला और एक पुरुष नक्सली हैं.

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन का असर: नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रविवार को डीआरजी और आईटीबीपी की टीम धनोरा थाना इलाके में सर्चिंग के लिए निकली थी. इस दौरान टेकानार में तीन संदेही लोग घूमते हुए पाए गए. पुलिस ने तीनों को रोककर उनसे पूछताछ की. जब पुलिस ने आगे जांच की तो पता चला कि ये तीनों नक्सली हैं. पकड़े गए नक्सलियों का नाम रानू उसेंडी, तच्छन्तीन पोयाम और आसमती कुहरामी है.

इन वारदातों में शामिल थे नक्सली: तीनों नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि नारायणपुर के एएसपी हेमसागर सिदार ने की है. उन्होंने बताया कि" तीनों नक्सली नेलनार एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य हैं. ये ग्राम टेकानार में जनमिलिशिया सदस्य के तौर पर सक्रिय थे. 31 जनवरी को टेकानार के जंगलों में इन्होंने आईईडी प्लांट किया था. उसके बाद 15 फरवरी को हिकपुल्ला इलाके में जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी विस्फोट किया था. फिर 26 अप्रैल को ओरछा-धनोरा थाना क्षेत्र में रायनार की सड़क को ब्लॉक करने का काम किया था. पुलिस को इन नक्सलियों की काफी अरसे से तलाश थी. जिसके बाद ये गिरफ्तारी की गई है.

ये भी पढ़ें: Bijapur: बीजापुर में नक्सली साजिश फेल, तीन किलो का IED बरामद

पुलिस ने तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. यहां से तीनों को अदालत ने रिमांड पर भेज दिया है. नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में नक्सली लगातार सक्रिय रहते हैं. लेकिन इस बार नक्सलियों पर लगातार कार्रवाई की वजह से इनकी गिरफ्तारी होती जा रही है.

नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी

नारायणपुर: सुरक्षाबलों ने रविवार को तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तीनों नक्सली आईईडी विस्फोट, मार्ग रोकने और हत्या की घटना में शामिल रहे हैं. डीआरजी और आईटीबीपी की टीम ने इन्हें अरेस्ट किया है. ये तीनों धनोरा थाना क्षेत्र में जनमिलिशिया सदस्य के रुप में सक्रिय थे. तीन नक्सलियों में दो महिला और एक पुरुष नक्सली हैं.

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन का असर: नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रविवार को डीआरजी और आईटीबीपी की टीम धनोरा थाना इलाके में सर्चिंग के लिए निकली थी. इस दौरान टेकानार में तीन संदेही लोग घूमते हुए पाए गए. पुलिस ने तीनों को रोककर उनसे पूछताछ की. जब पुलिस ने आगे जांच की तो पता चला कि ये तीनों नक्सली हैं. पकड़े गए नक्सलियों का नाम रानू उसेंडी, तच्छन्तीन पोयाम और आसमती कुहरामी है.

इन वारदातों में शामिल थे नक्सली: तीनों नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि नारायणपुर के एएसपी हेमसागर सिदार ने की है. उन्होंने बताया कि" तीनों नक्सली नेलनार एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य हैं. ये ग्राम टेकानार में जनमिलिशिया सदस्य के तौर पर सक्रिय थे. 31 जनवरी को टेकानार के जंगलों में इन्होंने आईईडी प्लांट किया था. उसके बाद 15 फरवरी को हिकपुल्ला इलाके में जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी विस्फोट किया था. फिर 26 अप्रैल को ओरछा-धनोरा थाना क्षेत्र में रायनार की सड़क को ब्लॉक करने का काम किया था. पुलिस को इन नक्सलियों की काफी अरसे से तलाश थी. जिसके बाद ये गिरफ्तारी की गई है.

ये भी पढ़ें: Bijapur: बीजापुर में नक्सली साजिश फेल, तीन किलो का IED बरामद

पुलिस ने तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. यहां से तीनों को अदालत ने रिमांड पर भेज दिया है. नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में नक्सली लगातार सक्रिय रहते हैं. लेकिन इस बार नक्सलियों पर लगातार कार्रवाई की वजह से इनकी गिरफ्तारी होती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.