ETV Bharat / bharat

मारे गए आतंकियों में तीन लश्कर, एक अलबद्र का : कश्मीर आईजी - मारे गए आतंकियों में तीन लश्कर, एक अलबद्र का

दक्षिण कश्मीर में पिछले 12 घंटों में सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादी मारे हैं, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन और अल-बद्र का एक आतंकवादी शामिल है. बीते 24 घंटे की बात करें तो तीन मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए हैं.

पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार
पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 10:35 PM IST

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में पिछले 12 घंटों में सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादी मारे हैं, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन और अल-बद्र का एक आतंकवादी शामिल है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (Vijay Kumar) ने 'ईटीवी भारत' को फोन पर बताया, 'दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए हैं.'

मुठभेड़ का ब्योरा देते हुए उन्होंने कहा, 'पुलवामा इलाके में सुरक्षा बलों के रातभर चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान दो आतंकवादी मारे गए हैं. कुलगाम के जोदार इलाके में एक अन्य मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गए हैं.' उन्होंने कहा, 'कुलगाम मुठभेड़ के दौरान मारे गए दो आतंकवादी श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बलों पर बड़े हमले की योजना बना रहे थे.'

इस बीच, पुलिस ने दावा किया है कि मारे गए चार आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा और अल-बद्र से जुड़े थे. पुलिस ने एक बयान में कहा कि 'पुलवामा में मारे गए दो आतंकवादियों के शवों को ढूंढ लिया गया है. उनकी पहचान किफायत रमजान सोफी (अवंतीपोरा) के रूप में हुई है. वह लश्कर से जुड़ा था. दूसरा आतंकवादी इनायत अहमद डार है जो पुलवामा का रहने वाला था.'

पुलिस ने बताया कि, 'कुलगाम मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकवादियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं. उनकी पहचान नासिर अहमद पंडित और शाहबाज अहमद शाह के रूप में हुई है. दोनों कुलगाम के रहने वाले थे और लश्कर से जुड़े थे.'

गोला-बारूद बरामद

पुलिस ने यह भी दावा किया है कि मुठभेड़ स्थलों से हथियार, गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई हैं. बुधवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के सबसे लंबे समय तक सक्रिय रहने वाले आतंकवादियों में से एक को मार गिराया गया. आईजीपी ने कहा, 'पिछले 24 घंटों के दौरान कश्मीर में अब तक तीन मुठभेड़ों में पांच आतंकवादी मारे गए हैं.'

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में पिछले 12 घंटों में सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादी मारे हैं, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन और अल-बद्र का एक आतंकवादी शामिल है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (Vijay Kumar) ने 'ईटीवी भारत' को फोन पर बताया, 'दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए हैं.'

मुठभेड़ का ब्योरा देते हुए उन्होंने कहा, 'पुलवामा इलाके में सुरक्षा बलों के रातभर चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान दो आतंकवादी मारे गए हैं. कुलगाम के जोदार इलाके में एक अन्य मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गए हैं.' उन्होंने कहा, 'कुलगाम मुठभेड़ के दौरान मारे गए दो आतंकवादी श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बलों पर बड़े हमले की योजना बना रहे थे.'

इस बीच, पुलिस ने दावा किया है कि मारे गए चार आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा और अल-बद्र से जुड़े थे. पुलिस ने एक बयान में कहा कि 'पुलवामा में मारे गए दो आतंकवादियों के शवों को ढूंढ लिया गया है. उनकी पहचान किफायत रमजान सोफी (अवंतीपोरा) के रूप में हुई है. वह लश्कर से जुड़ा था. दूसरा आतंकवादी इनायत अहमद डार है जो पुलवामा का रहने वाला था.'

पुलिस ने बताया कि, 'कुलगाम मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकवादियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं. उनकी पहचान नासिर अहमद पंडित और शाहबाज अहमद शाह के रूप में हुई है. दोनों कुलगाम के रहने वाले थे और लश्कर से जुड़े थे.'

गोला-बारूद बरामद

पुलिस ने यह भी दावा किया है कि मुठभेड़ स्थलों से हथियार, गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई हैं. बुधवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के सबसे लंबे समय तक सक्रिय रहने वाले आतंकवादियों में से एक को मार गिराया गया. आईजीपी ने कहा, 'पिछले 24 घंटों के दौरान कश्मीर में अब तक तीन मुठभेड़ों में पांच आतंकवादी मारे गए हैं.'

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को किया ढेर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.