नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के नारायणा थाना इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में रविवार शाम लिफ्ट गिर गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी स्थित गंभीर है. मामले की सूचना मिलने के बाद नारायणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हरिनगर के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. (Three laborers died due to lift fall in delhi)
पश्चिमी जिला के पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने बताया कि नारायणा औद्योगिक क्षेत्र के ए ब्लाक स्थित फैक्ट्री में शाम 5:47 बजे लिफ्ट टूटने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ ही अग्निशमन और आपदा प्रबंधन की टीम को भेजा गया. सभी टीमों ने मौके पर राहत कार्य शुरू किया. घटनास्थल से लिफ्ट में फंसे चार लोगों को निकाला गया. सभी को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल में डॉक्टरों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल सूरज को हालत गंभीर होने के चलते बीएलके अस्पताल में रेफर कर दिया गया. मृतकों की पहचान कुलवंत सिंह, दीपक कुमार और सन्नी के तौर पर हुई है. तीनों मृतक इंद्रपुरी और किराड़ी के प्रेम नगर इलाके के रहने वाले थे.
जानकारी के अनुसार, जिस फैक्ट्री की लिफ्ट में यह हादसा हुआ है, वहां पान मसाला बनता है. फैक्ट्री में दो तरह की लिफ्ट लगी है. एक लिफ्ट में सामान ढोया जाता है. वहीं दूसरे का इस्तेमाल कर्मियों के आने जाने के लिए होता है. कई बार इस नियम की अवहेलना भी होती है. सामान ढोने वाले लिफ्ट में कर्मी भी चले आते हैं. आशंका जताई जा रही है कि कर्मियों वाले लिफ्ट में सामान ढोया जा रहा था, जिससे हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली को अगले 48 घंटे तक ठंड से राहत नहीं, सफदरजंग में सीजन का सबसे कम तापमान
पुलिस सूत्रों ने बताया कि फैक्ट्री में लगी लिफ्ट के लाइसेंस की जांच की जाएगी. साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि लिफ्ट की समय समय पर जांच की जाती थी या नहीं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि लिफ्ट की चेन कई जगह से टूटी हुई मिली है, जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि लिफ्ट की लंबे समय से शायद सर्विस नहीं कराई गई थी.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली कंझावला केस में आरोपियों ने कबूला गुनाह, कहा- पता था नीचे अंजलि फंसी है