चेन्नई : तमिलनाडु के कांचीपुरम के पास श्रीपेरंबुदूर में रविवार को एक हादसा हो गया. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक श्रीपेरंबुदूर में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई.
कांचीपुरम के कादरम्बक्कम में एक कंपनी में सेप्टिक टैंक की सफाई हो रही थी. इसी दौरान अचानक यह हादसा हो गया. जो जानकारी उपलब्ध हुई है उसकी मानें तो बिना किसी सुरक्षा उपरकण के सैप्टिक टैंक में मजदूर उतरे थे. तीनों मृतकों की पहचान मुरुगन, बक्कीराज और अरुमुगम के तौर पर की गई है.
पढ़ें: आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने श्रीपेरंबुदूर पुलिस और दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तीनों शवों को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की जांच कर रही है. 2019 में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें श्रीपेरुम्बुदूर के एक इलाके में जहरीली गैस से 6 लोगों की मौत हो गई थी.