कच्छ : गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार को एक पत्थर की खदान के धंस जाने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य मलबे में फंस गए हैं. हादसा कच्छ जिले के खावड़ा गांव के पास हुआ है. फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक पहाड़ी खुदाई के दौरान अचानक पत्थर खदान धंस गई. हादसे में ऊंचाई से अचानक बड़ी चट्टान के गिरने से 4 से 5 मजदूर दब गए थे. घटना की सूचना मिलते ही खवाड़ा पीएसआई और पुलिस का एक काफिला मौके पर पहुंच गया और दबे मजदूरों को निकालने के लिए अभियान चलाया गया. वहीं मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका को देखते हुए चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तीन मजदूरों के शव बरामद किए गए. हालांकि और लोगों के फंसे की संभावना को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.
पत्थर गिरने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में महज पांच सेकंड में पत्थर गिरने के बाद वहां खड़ी गाड़ियां मलबे के चपेट में आ गए. कहा जा रहा है कि भुज से करीब 100 किलोमीटर दूर खवड़ा के रतालिया के पास माइल स्टोन खदान में पत्थर खनन किया जा रहा था. हादसा शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे 40 से 50 फीट ऊंची पहाड़ी से भारी पत्थर टूटकर गिरने से हुआ. वहीं मृतकों में एक की शिनाख्त मध्य प्रदेश के अशोक कुमार पटेल के रूप में हुई है. हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए भुज अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें - बोकारो में बंद पड़ी खदान धंसी, कई लोगों के दबे होने की आशंका