ETV Bharat / bharat

Bastar: तालाब में डूबने से 3 मासूमों की मौत, परिवार में छाया मातम - जगदलपुर विधायक लेखचंद्र जैन

छत्तीसगढ़ के बस्तर में तालाब में डूबने से 3 मासूमों की मौत हो गई है. घटना के बाद बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार और जगदलपुर विधायक अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की.

three children died of drowning
तालाब में डूबने से 3 मासूमों की मौत
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 6:38 PM IST

तालाब में डूबने से 3 मासूमों की मौत

बस्तर: जिले से एक दुःखद खबर आ रही है. गुरुवार को नगरनार गांव के पास तालाब में डूबने से 3 मासूमों की मौत हो गई. घटना के बाद से ही गांव में मातम छा गया है. बस्तर कलेक्टर और जगदलपुर विधायक लेखचंद्र जैन ने भी अस्पताल पहुंच कर मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे.

कलेक्टर और विधायक ने की परिजनों से मुलाकात: घटना को लेकर बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि "नगरनार गांव के पास एक तालाब है, जहां लोगों की आवाजाही थोड़ी कम रहती है. शायद बच्चे खेलते-खेलते तालाब पर पहुंचे और तालाब में नहाने लगे. उन्हें तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं लगा और वे ज्यादा गहराई में चले गए और डूबने लगे. आमतौर पर उस इलाके में लोगों का आनाजाना कम रहता है, जिसकी वजह से वे नजर से दूर हो गए और इतनी बड़ी घटना हो गई."

शासन की तरफ से मिलेगी मद्द: बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि "सभी मासूमों को जगदलपुर के महारानी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी बच्चों को नहीं बचाया जा सका. पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. शासन की ओर से मिलने वाली राशि को जल्द ही भुगतान करने का प्रयास किया जा रहा है."

यह भी पढ़ें: Bastar: जगदलपुर में ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर, घंटों स्टेयरिंग में फंसा रहा ड्राइवर

खदान में दबकर हुई थी 6 मौतें: बस्तर जिले के मालगांव में भी एक दर्दनाक घटना घटी थी. गांव में डूबने से नहीं बल्कि छुई मिट्टी खदान में दबकर 5 महिला और 1 पुरुष की मौत हो गई थी. नगरनार और मालगांव के बीच की दूरी बहुत कम है. दोनों ही गांव आसपास मौजूद है. अब एक बार फिर से इस इलाके में एक साथ 3 अर्थी निकलने की वजह से इलाके में भय और गम का माहौल बना हुआ है.

तालाब में डूबने से 3 मासूमों की मौत

बस्तर: जिले से एक दुःखद खबर आ रही है. गुरुवार को नगरनार गांव के पास तालाब में डूबने से 3 मासूमों की मौत हो गई. घटना के बाद से ही गांव में मातम छा गया है. बस्तर कलेक्टर और जगदलपुर विधायक लेखचंद्र जैन ने भी अस्पताल पहुंच कर मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे.

कलेक्टर और विधायक ने की परिजनों से मुलाकात: घटना को लेकर बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि "नगरनार गांव के पास एक तालाब है, जहां लोगों की आवाजाही थोड़ी कम रहती है. शायद बच्चे खेलते-खेलते तालाब पर पहुंचे और तालाब में नहाने लगे. उन्हें तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं लगा और वे ज्यादा गहराई में चले गए और डूबने लगे. आमतौर पर उस इलाके में लोगों का आनाजाना कम रहता है, जिसकी वजह से वे नजर से दूर हो गए और इतनी बड़ी घटना हो गई."

शासन की तरफ से मिलेगी मद्द: बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि "सभी मासूमों को जगदलपुर के महारानी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी बच्चों को नहीं बचाया जा सका. पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. शासन की ओर से मिलने वाली राशि को जल्द ही भुगतान करने का प्रयास किया जा रहा है."

यह भी पढ़ें: Bastar: जगदलपुर में ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर, घंटों स्टेयरिंग में फंसा रहा ड्राइवर

खदान में दबकर हुई थी 6 मौतें: बस्तर जिले के मालगांव में भी एक दर्दनाक घटना घटी थी. गांव में डूबने से नहीं बल्कि छुई मिट्टी खदान में दबकर 5 महिला और 1 पुरुष की मौत हो गई थी. नगरनार और मालगांव के बीच की दूरी बहुत कम है. दोनों ही गांव आसपास मौजूद है. अब एक बार फिर से इस इलाके में एक साथ 3 अर्थी निकलने की वजह से इलाके में भय और गम का माहौल बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.