अलवर : राजस्थान के अलवर जिले में एक ट्रक में आग लगने से चार बच्चे झुलस गए, जिनमें से तीन बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र की है.
गोविंदगढ थाना क्षेत्र का बारोली गांव का अनवर शनिवार को दिल्ली से ट्रक खाली कर अपने घर जा रहा था. रास्ते में पड़ते चौमा गांव में उसका ससुराल था, जहां उसने रोड पर ट्रक खड़ा किया और अपने ससुराल चला गया. उस बीच ससुराल वालों के चार बच्चे ट्रक में खेलने के लिए चढ़ गए. कुछ समय बाद पड़ोस में रहने वाले युवक ने ट्रक में आग लगती देख शोर मचाया और लोग आग बुझाने में जुट गए. तभी लोगों को मालूम पड़ा कि ट्रक में बच्चे भी हैं. जिसके बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद जलते ट्रक में से चार बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें तुरंत अलवर ले जाया गया.
जयपुर ले जाते समय बच्चों ने तोड़ा दम
जब तक बच्चों को ट्रक के कैबिन से निकाला गया, तब तक ट्रक का कैबिन और अगला टायर पूरी तरह जल गया था. सूचना पर रामगढ़ थाना अधिकारी रामनिवास मीठा और डीएसपी ओम प्रकाश मीणा ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया. परिजन चारों बच्चों को इलाज के लिए अलवर ले गए, वहां डाक्टरों ने बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए तीन बच्चों को जयपुर रेफर कर दिया. जिसके बाद जयपुर ले जाते समय रास्ते में तीनों बच्चों ने दम तोड़ दिया. परिजन तीनों बच्चों के शवों के साथ गांव वापस लौट गए.
पढ़ें- हिमंत बिस्व सरमा होंगे असम के अगले सीएम, सोनोवाल ने दिया इस्तीफा
रविवार की सुबह तीनों बच्चों के शवों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालना करते हुए परिजनों ने दफना दिया. दुर्घटना को लेकर एसडीएम कैलाश चंद्र शर्मा, विकास अधिकारी प्रेम राज मीणा और थाना अधिकारी रामनिवास मीणा मृतक बच्चों के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही सरकार की ओर से उन्हें आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. जिसके लिए हल्का पटवारी से रिपोर्ट भी तैयार करने को कह दिया गया है.