ETV Bharat / bharat

Y Plus Security: बीजेपी के तीन नेताओं को मिली Y+ सुरक्षा, जानिए कितने कमांडो होंगे शामिल - बीजेपी के तीन नेताओं को VIP Y प्लस सुरक्षा

VIP security to three BJP leaders: बीजेपी के तीन नेताओं को VIP सुरक्षा देने का गृह मंत्रालय ने फैसला लिया है. अब नलिन कोहली, ऋतुराज सिन्हा और अभय गिरी इन तीनों नेताओं को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

Three BJP leaders got Y plus security by home ministry
बीजेपी के तीन नेताओं को मिली Y+ सुरक्षा, जानिए कितने कमांडो होंगे शामिल
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 10:58 PM IST

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय अब तीन बीजेपी नेताओं को VIP सुरक्षा देने जा रही (Home Ministry granted Y plus security to 3 BJP leaders) है. इन तीनों बीजेपी नेताओं को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. जिसके बाद अब CISF कमांडो के घेरे में रहेंगे. केंद्र सरकार ने ऋतुराज सिन्हा, नलिन कोहली और अभय गिरी को सुरक्षा देने का फैसला लिया है. यह सुरक्षा नागालैंड चुनाव को ध्यान मे रखते हुए प्रदान की गई है. नलिन कोहली बीजेपी नागालैंड के प्रदेश प्रभारी हैं.

दरअसल, भारत में, सुरक्षा कवर उन मान्यता प्राप्त व्यक्तियों को दिया जाता है जिनका जीवन उनके काम या लोकप्रियता के कारण खतरे में है. ऐसी असामाजिक ताकतों से उन्हें बचाने के लिए खुफिया एजेंसी द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर विभिन्न प्रकार की सुरक्षा प्रदान की जाती है. VVIP और देश के अन्य हिस्सों के लोगों को Intelligence Bureau से सुरक्षा संबंधी खतरों को ध्यान में रखते हुए 5 स्तरीय सुरक्षा दी जाती है. भारत में एक्स, वाई, वाई प्लस, जेड और जेड प्लस रेंज की कवरेज दी जाती है. इनमें Z Plus सीरीज सबसे बड़ी सुरक्षा श्रेणी है.

आपके बता दें भारत में, VVIPs, VIPs, राजनेताओं, हाई-प्रोफाइल हस्तियों को पुलिस के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाती है. NSG का इस्तेमाल ज्यादातर VVIP और VIP की सुरक्षा में किया जाता है.

क्या है Y+ सुरक्षा?
यह भारत का चौथा सुरक्षा स्तर है, और सुरक्षा कवर में 11 सदस्यीय दल शामिल है, जिसमें 1-2 एनएसजी कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल रहते हैं. यह दो पीएसओ के साथ भी आता है। भारत में बहुत से लोग सुरक्षा की इस श्रेणी में आते हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने कुमार विश्वास को दी Y कैटेगरी की सुरक्षा

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय अब तीन बीजेपी नेताओं को VIP सुरक्षा देने जा रही (Home Ministry granted Y plus security to 3 BJP leaders) है. इन तीनों बीजेपी नेताओं को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. जिसके बाद अब CISF कमांडो के घेरे में रहेंगे. केंद्र सरकार ने ऋतुराज सिन्हा, नलिन कोहली और अभय गिरी को सुरक्षा देने का फैसला लिया है. यह सुरक्षा नागालैंड चुनाव को ध्यान मे रखते हुए प्रदान की गई है. नलिन कोहली बीजेपी नागालैंड के प्रदेश प्रभारी हैं.

दरअसल, भारत में, सुरक्षा कवर उन मान्यता प्राप्त व्यक्तियों को दिया जाता है जिनका जीवन उनके काम या लोकप्रियता के कारण खतरे में है. ऐसी असामाजिक ताकतों से उन्हें बचाने के लिए खुफिया एजेंसी द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर विभिन्न प्रकार की सुरक्षा प्रदान की जाती है. VVIP और देश के अन्य हिस्सों के लोगों को Intelligence Bureau से सुरक्षा संबंधी खतरों को ध्यान में रखते हुए 5 स्तरीय सुरक्षा दी जाती है. भारत में एक्स, वाई, वाई प्लस, जेड और जेड प्लस रेंज की कवरेज दी जाती है. इनमें Z Plus सीरीज सबसे बड़ी सुरक्षा श्रेणी है.

आपके बता दें भारत में, VVIPs, VIPs, राजनेताओं, हाई-प्रोफाइल हस्तियों को पुलिस के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाती है. NSG का इस्तेमाल ज्यादातर VVIP और VIP की सुरक्षा में किया जाता है.

क्या है Y+ सुरक्षा?
यह भारत का चौथा सुरक्षा स्तर है, और सुरक्षा कवर में 11 सदस्यीय दल शामिल है, जिसमें 1-2 एनएसजी कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल रहते हैं. यह दो पीएसओ के साथ भी आता है। भारत में बहुत से लोग सुरक्षा की इस श्रेणी में आते हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने कुमार विश्वास को दी Y कैटेगरी की सुरक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.