ETV Bharat / bharat

ठाणे में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: 3 गिरफ्तार, 2 महिलाओं को बचाया

ठाणे जिले में पुलिस ने कथित तौर पर देह व्यापार का गिरोह चलाने वाली एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक ऑटो रिक्शा चालक भी शामिल था.

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 12:52 PM IST

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने कथित तौर पर देह व्यापार का गिरोह (prostitution gang) चलाने वाली एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दो महिलाएं, जिन्हें वेश्यावृत्ति में धकेल दिया गया था, उन्हें भी इस गिरोह के चंगुल से मुक्त कराया गया.

गुप्त सूचना के आधार पर मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ (Anti Human Trafficking Cell) के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर सोमवार को आरोपियों के पास भेजा. पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आरोपी महिला ने ग्राहक को मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर सासुपाड़ा गांव में एक होटल के पास बुलाया, जहां महिला के दो सहयोगी दो महिलाओं को लेकर पहुंचे.

पढ़ें- महिला को फ्लैट में बंद कर प्रताड़ित, आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

इसमें बताया गया कि पुलिस ने तब तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और देह व्यापार के लिए वहां लाई गई दो महिलाओं को छुड़ाया. पुलिस ने बताया कि बाद में आरोपियों को भारदीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की संबंधित धाराओं और अनैतिक तस्करी (रोकथाम) कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों में एक ऑटो रिक्शा चालक भी शामिल था.

(भाषा)

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने कथित तौर पर देह व्यापार का गिरोह (prostitution gang) चलाने वाली एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दो महिलाएं, जिन्हें वेश्यावृत्ति में धकेल दिया गया था, उन्हें भी इस गिरोह के चंगुल से मुक्त कराया गया.

गुप्त सूचना के आधार पर मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ (Anti Human Trafficking Cell) के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर सोमवार को आरोपियों के पास भेजा. पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आरोपी महिला ने ग्राहक को मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर सासुपाड़ा गांव में एक होटल के पास बुलाया, जहां महिला के दो सहयोगी दो महिलाओं को लेकर पहुंचे.

पढ़ें- महिला को फ्लैट में बंद कर प्रताड़ित, आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

इसमें बताया गया कि पुलिस ने तब तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और देह व्यापार के लिए वहां लाई गई दो महिलाओं को छुड़ाया. पुलिस ने बताया कि बाद में आरोपियों को भारदीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की संबंधित धाराओं और अनैतिक तस्करी (रोकथाम) कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों में एक ऑटो रिक्शा चालक भी शामिल था.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.