ETV Bharat / bharat

सिक्किम : खाई में ट्रक गिरने से सेना के तीन जवानों की मौत, तीन गंभीर घायल - three army soldiers killed

सिक्किम में बुधवार को सेना के जवानों को ले जा रहा एक ट्रक खाई में गिर गया. जिससे तीन जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

three
three
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 11:05 PM IST

गंगटोक : सेना के जवानों को ले जा रहा एक ट्रक के खाई में गिरने से सेना के तीन जवानों की मौत हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना न्यू जवाहलाल नेहरू रोड पर हुई. उन्होंने बताया कि यह मार्ग गंगटोक को सोमगो झील और भारत-चीन सीमा के निकट नाथुला से जोड़ता है.

उन्होंने बताया कि ट्रक में कुमाऊं रेजिमेंट के छह जवान सवार थे और ये गंगटोक की तरफ जा रहे थे तभी चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह 600 फुट गहरी खाई में जा गिरा. चालक तथा दो अन्य जवानों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

यह भी पढ़ें-ममता का केंद्र पर हमला, कहा- गृह मंत्रालय रच रहा 'षड्यंत्र', भाजपा फैला रही गलत सूचना

अधिकारी ने बताया कि सेना, बीआरओ, पुलिस और स्थानीय लोगों ने इस दुर्गम क्षेत्र में खराब मौसम के बीच बचाव अभियान चलाया और तीन घायल सैनिकों को गंगटोक के सेना अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन्हें पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में इलाज के लिए भेजा गया है.

बताया जा रहा है कि 7 कुमाऊं रेजीमेंट के तीन शहीद जवानों में से 2 जवान अल्मोड़ा के ग्राम मासमोली के हिमांशु (20) और ग्राम सारना के बृजेश रौतेला (21) थे. घटना के बाद से ही अल्मोड़ा जनपद में शोक की लहर है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर सिक्किम में हुई दुर्घटना के लिए दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सिक्किम में दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के ट्रक में कुमाऊं रेजीमेंट के जवानों के घायल होने के साथ ही तीन जवानों के दिवंगत होने की खबर अत्यंत दुःखद है. भगवान से पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने व घायलों को शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ करने की कामना करता हूं.

(पीटीआई-भाषा)

गंगटोक : सेना के जवानों को ले जा रहा एक ट्रक के खाई में गिरने से सेना के तीन जवानों की मौत हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना न्यू जवाहलाल नेहरू रोड पर हुई. उन्होंने बताया कि यह मार्ग गंगटोक को सोमगो झील और भारत-चीन सीमा के निकट नाथुला से जोड़ता है.

उन्होंने बताया कि ट्रक में कुमाऊं रेजिमेंट के छह जवान सवार थे और ये गंगटोक की तरफ जा रहे थे तभी चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह 600 फुट गहरी खाई में जा गिरा. चालक तथा दो अन्य जवानों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

यह भी पढ़ें-ममता का केंद्र पर हमला, कहा- गृह मंत्रालय रच रहा 'षड्यंत्र', भाजपा फैला रही गलत सूचना

अधिकारी ने बताया कि सेना, बीआरओ, पुलिस और स्थानीय लोगों ने इस दुर्गम क्षेत्र में खराब मौसम के बीच बचाव अभियान चलाया और तीन घायल सैनिकों को गंगटोक के सेना अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन्हें पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में इलाज के लिए भेजा गया है.

बताया जा रहा है कि 7 कुमाऊं रेजीमेंट के तीन शहीद जवानों में से 2 जवान अल्मोड़ा के ग्राम मासमोली के हिमांशु (20) और ग्राम सारना के बृजेश रौतेला (21) थे. घटना के बाद से ही अल्मोड़ा जनपद में शोक की लहर है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर सिक्किम में हुई दुर्घटना के लिए दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सिक्किम में दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के ट्रक में कुमाऊं रेजीमेंट के जवानों के घायल होने के साथ ही तीन जवानों के दिवंगत होने की खबर अत्यंत दुःखद है. भगवान से पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने व घायलों को शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ करने की कामना करता हूं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 1, 2021, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.