ETV Bharat / bharat

हिमाचल के CM को मारने की धमकी, पन्नू ने जारी किया पत्र, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होने की चेतावनी - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को जान से मारने की धमकी मिली है. खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस के अध्यक्ष आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पत्र जारी कर धमकी दी है.

Threat to kill CM Sukhvinder Singh Sukhu
हिमाचल के CM को मारने की धमकी
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 5:46 PM IST

शिमला: खालिस्तान समर्थक संस्था सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अब हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को धमकी दी है. पन्नू की ओर से इस बारे में एक वीडियो मैसेज और एक पत्र भी जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि सिख फॉर जस्टिस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का विरोध किया था और पंजाब को खालिस्तान में बदलने का दावा किया था. मगर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी रही. (Threatened to kill Sukhu)

पन्नू की ओर से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस वालों को भारत छोड़ो यात्रा का साथ छोड़ने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री को धमकी देते हुए कहा गया है कि अगर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया गया तो उनको 'पॉलिटिकल डेथ' भी फेस करनी पड़ेगी. (Threat to kill CM Sukhvinder Singh Sukhu)

Threat to kill CM Sukhvinder Singh Sukhu
पन्नू द्वारा जारी किया गया धमकी पत्र.

मुख्यमंत्री को धमकी देते हुए कहा गया है कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल में भिंडरावाले के बैनर और पोस्टरों पर पाबंदी लगाई थी. अगर यही रास्ता सुखविंदर सुक्खू ने भी अपनाया, तो उन्हें भी इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. पन्नू ने धमकी देते हुए कहा कि हिमाचल पंजाब का हिस्सा है और जब खालिस्तान बनेगा को शिमला खालिस्तान की नई राजधानी होगी. पन्नू ने यह भी कहा है कि सिख फॉर जस्टिस संस्थान ने पहले ही पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करने के लिए 1,00,000 डॉलर का बजट जारी कर रखा है.

पूर्व CM जयराम ठाकुर को भी कई बार धमकी दे चुका पन्नू: गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी पन्नू ने कई बार ऐसी धमकियां दी थीं. कई बार पत्रकारों को भी फोन करके धमकियां दी गईं. 2022 की शुरुआत में भी पन्नू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 26 जनवरी को तिरंगा नहीं फहराने देने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें- सुजानपुर गोली कांड के बीच अब रिटायर्ड सूबेदार ने पड़ोसियों को दी जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

शिमला: खालिस्तान समर्थक संस्था सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अब हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को धमकी दी है. पन्नू की ओर से इस बारे में एक वीडियो मैसेज और एक पत्र भी जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि सिख फॉर जस्टिस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का विरोध किया था और पंजाब को खालिस्तान में बदलने का दावा किया था. मगर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी रही. (Threatened to kill Sukhu)

पन्नू की ओर से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस वालों को भारत छोड़ो यात्रा का साथ छोड़ने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री को धमकी देते हुए कहा गया है कि अगर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया गया तो उनको 'पॉलिटिकल डेथ' भी फेस करनी पड़ेगी. (Threat to kill CM Sukhvinder Singh Sukhu)

Threat to kill CM Sukhvinder Singh Sukhu
पन्नू द्वारा जारी किया गया धमकी पत्र.

मुख्यमंत्री को धमकी देते हुए कहा गया है कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल में भिंडरावाले के बैनर और पोस्टरों पर पाबंदी लगाई थी. अगर यही रास्ता सुखविंदर सुक्खू ने भी अपनाया, तो उन्हें भी इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. पन्नू ने धमकी देते हुए कहा कि हिमाचल पंजाब का हिस्सा है और जब खालिस्तान बनेगा को शिमला खालिस्तान की नई राजधानी होगी. पन्नू ने यह भी कहा है कि सिख फॉर जस्टिस संस्थान ने पहले ही पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करने के लिए 1,00,000 डॉलर का बजट जारी कर रखा है.

पूर्व CM जयराम ठाकुर को भी कई बार धमकी दे चुका पन्नू: गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी पन्नू ने कई बार ऐसी धमकियां दी थीं. कई बार पत्रकारों को भी फोन करके धमकियां दी गईं. 2022 की शुरुआत में भी पन्नू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 26 जनवरी को तिरंगा नहीं फहराने देने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें- सुजानपुर गोली कांड के बीच अब रिटायर्ड सूबेदार ने पड़ोसियों को दी जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.