ETV Bharat / bharat

यहां तालाब में मरी मिलीं हजारों मछलियां, बदबू फैलने के बाद नगर परिषद ने कराई सफाई - Thousands of fish found dead in pond

राजस्थान के किशनगढ़ स्थित गुंदलाव तालाब झील में सोमवार को हजारों की संख्या में मछलियां मरी मिलीं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना नगर परिषद के अधिकारियों की (Thousands of fish found dead in pond) दी गई.

Thousands of fish found dead in pond
Thousands of fish found dead in pond
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 5:41 PM IST

तालाब में मरी मिलीं हजारों मछलियां

किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी किशनगढ़ की सिटी रोड स्थित गुंदलाव तालाब झील में अचानक हजारों की संख्या में मृत मछलियां मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. साथ ही मृत मछलियों की दुर्गंध फैलने से क्षेत्रवासी परेशान हो गए. सूचना पर नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सफाई कर्मचारियों की टीम को बुलाया गया. इसके बाद नगर परिषद की सफाई टीम ट्रैक्टर, ऑटो और छोटी नावों के साथ पहुंची और तालाब किनारे पड़ी मृत मछिलयों को डंपिंग यार्ड में डलवाया गया.

मछलियों का इतनी बड़ी संख्या में मरने का कारण पानी में आक्सीजन की कमी और तालाब में सीवरेज के गंदे पानी के बहाव को बताया जा रहा है. हालांकि, यह पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले यहां मछलियों के मरने की घटना घट चुकी है, लेकिन तब नगर परिषद प्रशासन की ओर से तालाब में चूना डलवाया गया था. वहीं, स्थानियों की मानें तो पिछले लंबे समय से तालाब की सफाई न होने से भी यहां पानी पूरी तरह से दूषित हो गया था.

इसे भी पढ़ें - अजमेर की बावड़ी में हजारों मछलियां मिली मृत

वहीं, स्थानीय विधायक सुरेश टांक ने कई बार विधानसभा में गुंदलाव झील तालाब और हमीर सागर तालब की सफाई के मुद्दे को उठा चुके हैं, बावजूद इसके किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण एक बार फिर हजारों की संख्या में मछलियां के मरने की घटना सामने आई है. किशनगढ़ के गुंदलाव झील तालब में सोमवार को हजारों की संख्या में मछलियां मर गई.

तालाब में मांगुर प्रजाति की मछलियां थी. वहीं, मछलियों के मरने से पूरे इलाके में दुर्गंध फैल गई. इसके बाद इसकी सूचना नगर परिषद प्रशासन को दी गई, जिसके बाद तालाब से मछलियों को निकाल डंपिंग यार्ड में डलवाया गया. बताया गया कि मत्स्य विभाग ने उदयपुर की एक फर्म को यहां मछली पालन का ठेका दे रखा है, जो यहां मछली उत्पादन और विपणन का कार्य देखता है.

तालाब में मरी मिलीं हजारों मछलियां

किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी किशनगढ़ की सिटी रोड स्थित गुंदलाव तालाब झील में अचानक हजारों की संख्या में मृत मछलियां मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. साथ ही मृत मछलियों की दुर्गंध फैलने से क्षेत्रवासी परेशान हो गए. सूचना पर नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सफाई कर्मचारियों की टीम को बुलाया गया. इसके बाद नगर परिषद की सफाई टीम ट्रैक्टर, ऑटो और छोटी नावों के साथ पहुंची और तालाब किनारे पड़ी मृत मछिलयों को डंपिंग यार्ड में डलवाया गया.

मछलियों का इतनी बड़ी संख्या में मरने का कारण पानी में आक्सीजन की कमी और तालाब में सीवरेज के गंदे पानी के बहाव को बताया जा रहा है. हालांकि, यह पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले यहां मछलियों के मरने की घटना घट चुकी है, लेकिन तब नगर परिषद प्रशासन की ओर से तालाब में चूना डलवाया गया था. वहीं, स्थानियों की मानें तो पिछले लंबे समय से तालाब की सफाई न होने से भी यहां पानी पूरी तरह से दूषित हो गया था.

इसे भी पढ़ें - अजमेर की बावड़ी में हजारों मछलियां मिली मृत

वहीं, स्थानीय विधायक सुरेश टांक ने कई बार विधानसभा में गुंदलाव झील तालाब और हमीर सागर तालब की सफाई के मुद्दे को उठा चुके हैं, बावजूद इसके किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण एक बार फिर हजारों की संख्या में मछलियां के मरने की घटना सामने आई है. किशनगढ़ के गुंदलाव झील तालब में सोमवार को हजारों की संख्या में मछलियां मर गई.

तालाब में मांगुर प्रजाति की मछलियां थी. वहीं, मछलियों के मरने से पूरे इलाके में दुर्गंध फैल गई. इसके बाद इसकी सूचना नगर परिषद प्रशासन को दी गई, जिसके बाद तालाब से मछलियों को निकाल डंपिंग यार्ड में डलवाया गया. बताया गया कि मत्स्य विभाग ने उदयपुर की एक फर्म को यहां मछली पालन का ठेका दे रखा है, जो यहां मछली उत्पादन और विपणन का कार्य देखता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.