ETV Bharat / bharat

जो हमेशा पाकिस्तान से प्यार जताते हैं, चुनाव आते ही 'बंटवारे' की शरण चले जाते हैं : कांग्रेस

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 6:04 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर ताजा हमला बोला है. उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि मोदी जी ने फिर बंटवारे की तैयारी शुरू कर दी है. लगता है चुनाव नजदीक है. उत्तर प्रदेश चुनावों के कारण ही श्मशान-कब्रिस्तान दोहराने की तैयारी हो रही है.

Those
Those

नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनावों की तैयारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रारंभ कर दी है. देश में 100 के पार भराने का तेल, 200 के पार खाने का तेल, 888 के पार खाना बनाने की गैस, चौतरफा महंगाई की आग में देश के नागरिकों को झोंकने के अलावा यह सरकार कुछ नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों की ड्योढी पर किसानों के हकों को बेच तीन काले कानून पास करने के बाद, करोड़ों युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेलने के बाद, देश की संप्रभुता पर पेगासस के घातक हथियार से हमला करने के बाद, भगवान प्रभु श्रीराम की आस्था को चंदा चोरी घोटाले से चोट पहुंचाने के बाद, अब उपलब्धियों के नाम पर मोदी जी के पास बताने को कुछ बचा नहीं है.

मुखौटा उतारकर देखिए

कांग्रेस ने कहा कि मोदी जी ने हाल ही में 22 मार्च 2021 को पाकिस्तान को भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के लिए लिए चिट्ठी लिख बधाई दी. पाकिस्तान दिवस पर मोदी जी ने पाकिस्तान को अभिनदंन-बधाई संदेश भेजकर कहा कि इस दिवस के उपलक्ष्य में सारे पाकिस्तानी भाइयों को शुभकामनाएं. अब चुनाव नजदीक हैं तो मोदी सरकार को बंटवारे का दर्द समझ आ रहा है और वे बंटवारे की बातें कर रहे हैं.

क्या है पाकिस्तान दिवस

असल में भारत पाकिस्तान के बंटवारे की बुनियाद 1940 में 22 से 24 मार्च तक चले अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के लाहौर सत्र में लाहौर प्रस्ताव (जिसे पाकिस्तान में 'करारदाद-ए पाकिस्तान अर्थात पाकिस्तान संकल्पना भी कहा जाता है) की पेशकश की गई थी. जिसके आधार पर ही मुस्लिम लीग ने अलग देश के लिए आन्दोलन शुरू किया था. कांग्रेस ने कहा कि अब आप कल्पना कीजिये कि भारत के प्रधानमंत्री 22 मार्च को इस दिवस की बधाई पाकिस्तान को देते हैं और चुनावी स्वार्थसिद्धि के लिए मगरमच्छी आंसू बहाते हैं.

पाकिस्तान से भाजपा का प्यार

कांग्रेस का दावा है कि 1940 में मुस्लिम लीग के जिस नेता फजलूल हक ने भारत के बंटवारे का प्रस्ताव पढ़ा था, उसी फजलूल हक के साथ मिलकर भाजपा के बुनियाद के पत्थर श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने 1942 में बंगाल में बर्तानिया हुकूमत की सरपरस्ती में सरकार बनाई थी और कांग्रेस के अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के विरोध की रूपरेखा सुझाई थी.

भाजपा का दोहरा मापदंड

कांग्रेस ने कहा कि मोदी जी के दोहरे मापदंडों की कहानी नई नहीं है. हमेशा से मोदी जी पाकिस्तान को 14 अगस्त के दिन बधाई देते रहे हैं. आज चूंकि यूपी के चुनावों में हार की कगार पर खड़े हैं, तो इससे कारगर उपाय नहीं सूझ रहा है. कांग्रेस ने कहा कि पाकिस्तान जा दावत खाएं, बदनाम ISI को हमारे देश बुलाएं और चुनाव आते ही बंटवारे की रट लगाएं, यही इनका दोहरा मापदंड है.

यह भी पढ़ें-14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाएगा देश: पीएम मोदी

देश के मुद्दे पर चुप भाजपा

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज देश पूछ रहा है कि पेट्रोल डीजल के दाम कब घटाएंगे, खाने का तेल जेब की पहुंच में कब आएंगे, पेगासस जासूसी से पर्दा कब उठाएंगे, कृषि विरोधी काले कानून कब वापस लिए जाएंगे, बेरोजगार युवा कब तक दर दर की ठोकरें खाएंगे और आप इतिहास से प्रतिशोध लेकर कब तक अपनी राजनीति की दुकान सजाएंगे.

नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनावों की तैयारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रारंभ कर दी है. देश में 100 के पार भराने का तेल, 200 के पार खाने का तेल, 888 के पार खाना बनाने की गैस, चौतरफा महंगाई की आग में देश के नागरिकों को झोंकने के अलावा यह सरकार कुछ नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों की ड्योढी पर किसानों के हकों को बेच तीन काले कानून पास करने के बाद, करोड़ों युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेलने के बाद, देश की संप्रभुता पर पेगासस के घातक हथियार से हमला करने के बाद, भगवान प्रभु श्रीराम की आस्था को चंदा चोरी घोटाले से चोट पहुंचाने के बाद, अब उपलब्धियों के नाम पर मोदी जी के पास बताने को कुछ बचा नहीं है.

मुखौटा उतारकर देखिए

कांग्रेस ने कहा कि मोदी जी ने हाल ही में 22 मार्च 2021 को पाकिस्तान को भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के लिए लिए चिट्ठी लिख बधाई दी. पाकिस्तान दिवस पर मोदी जी ने पाकिस्तान को अभिनदंन-बधाई संदेश भेजकर कहा कि इस दिवस के उपलक्ष्य में सारे पाकिस्तानी भाइयों को शुभकामनाएं. अब चुनाव नजदीक हैं तो मोदी सरकार को बंटवारे का दर्द समझ आ रहा है और वे बंटवारे की बातें कर रहे हैं.

क्या है पाकिस्तान दिवस

असल में भारत पाकिस्तान के बंटवारे की बुनियाद 1940 में 22 से 24 मार्च तक चले अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के लाहौर सत्र में लाहौर प्रस्ताव (जिसे पाकिस्तान में 'करारदाद-ए पाकिस्तान अर्थात पाकिस्तान संकल्पना भी कहा जाता है) की पेशकश की गई थी. जिसके आधार पर ही मुस्लिम लीग ने अलग देश के लिए आन्दोलन शुरू किया था. कांग्रेस ने कहा कि अब आप कल्पना कीजिये कि भारत के प्रधानमंत्री 22 मार्च को इस दिवस की बधाई पाकिस्तान को देते हैं और चुनावी स्वार्थसिद्धि के लिए मगरमच्छी आंसू बहाते हैं.

पाकिस्तान से भाजपा का प्यार

कांग्रेस का दावा है कि 1940 में मुस्लिम लीग के जिस नेता फजलूल हक ने भारत के बंटवारे का प्रस्ताव पढ़ा था, उसी फजलूल हक के साथ मिलकर भाजपा के बुनियाद के पत्थर श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने 1942 में बंगाल में बर्तानिया हुकूमत की सरपरस्ती में सरकार बनाई थी और कांग्रेस के अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के विरोध की रूपरेखा सुझाई थी.

भाजपा का दोहरा मापदंड

कांग्रेस ने कहा कि मोदी जी के दोहरे मापदंडों की कहानी नई नहीं है. हमेशा से मोदी जी पाकिस्तान को 14 अगस्त के दिन बधाई देते रहे हैं. आज चूंकि यूपी के चुनावों में हार की कगार पर खड़े हैं, तो इससे कारगर उपाय नहीं सूझ रहा है. कांग्रेस ने कहा कि पाकिस्तान जा दावत खाएं, बदनाम ISI को हमारे देश बुलाएं और चुनाव आते ही बंटवारे की रट लगाएं, यही इनका दोहरा मापदंड है.

यह भी पढ़ें-14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाएगा देश: पीएम मोदी

देश के मुद्दे पर चुप भाजपा

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज देश पूछ रहा है कि पेट्रोल डीजल के दाम कब घटाएंगे, खाने का तेल जेब की पहुंच में कब आएंगे, पेगासस जासूसी से पर्दा कब उठाएंगे, कृषि विरोधी काले कानून कब वापस लिए जाएंगे, बेरोजगार युवा कब तक दर दर की ठोकरें खाएंगे और आप इतिहास से प्रतिशोध लेकर कब तक अपनी राजनीति की दुकान सजाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.