ETV Bharat / bharat

Kondagaon News: तीसरी पत्नी ने सो रहे पति पर कुल्हाड़ी से किया वार, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

कोंडागांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. तीसरी पत्नी ने सो रहे पति पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी जान लेने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी पत्नी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया और हमला करने की वजह से भी पर्दा उठाया है.

author img

By

Published : May 24, 2023, 9:28 PM IST

wife attacked sleeping husband with ax
पत्नी ने सो रहे पति पर कुल्हाड़ी से किया वार
पत्नी ने सो रहे पति पर कुल्हाड़ी से किया वार

कोंडागांव: राजा गांव में 20 मई की रात अपने घर में सो रहे सुकरूदास सूर्यवंशी पर जानलेवा हमला किया गया. हमले में बुरी तरह जख्मी सुकरूदास को डाॅक्टरों ने जिला अस्पताल कोंडागांव से रायपुर रेफर कर दिया. घायल के बेटे अमृतदास की शिकायत पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हमलावर को दूधगांव के जंगल से गिरफ्तार करते हुए घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी जब्त की.

देर रात किया गया था जानलेवा हमला: टेमरूपदर पारा रिश्तेदार के घर शादी समारोह में सुकरूदास सूर्यवंशी परिवार सहित गये थे. 20 मई की देर रात वे वापस आकर अपने कमरे में सोने लगे. अचानक सुकरूदास के चीखना चिल्लाना सुनकर पास के कमरे में सो रहा उनका बेटा अमृतदास सूर्यवंशी दौड़ पड़ा. लेकिन उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. उसने दरवाजा खोलने के लिए शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया. लोगों ने दरवाजा खोला तो देखा कि सुकरूदास लहूलहान अपने बिस्तर पर तड़प रहे थे.

घायल ने बताया, पत्नी ने ही किया हमला: घायल सुकरूदास ने ही जानकारी दी कि उसकी पत्नी जगबती सूर्यवंशी ने जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला किया है. घायल को जिला हाॅस्पिटल कोंडागांव में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत को देखते हुए डाॅक्टर ने घायल को रायपुर रेफर कर दिया है. वहीं अमृतदास सूर्यवंशी ने 21 मई को कोंडागांव थाने में सौतेली मां जगबती सूर्यवंशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जगबती को दूधगांव जंगल से कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें-

  1. कोरबा: शराबी पति ने पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से हमला
  2. जशपुर: ईट भट्ठे में बुजुर्ग मुंशी की कुल्हाड़ी से हत्या, अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
  3. जशपुर : घर में रखा धान बेचकर शराब पी लेती थी मां, बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

सुकरूदास ने की तीन शादी: कोंडागांव थाना प्रभारी प्रह्लाद यादव ने बताया कि "सुकरूदास की 3 शादी हुई थी. पहली पत्नी के देहांत के बाद उसने दूसरी शादी की, लेकिन किसी कारण दूसरी पत्नी चली गई. इसके बाद लॉकडाउन के समय उसने तीसरी शादी जगबती से की."

दूसरी पत्नी को वापस बुलाना बनी वजह: तीसरी पत्नी जगबती की तबीयत लगातार खराब चल रही थी. इसके चलते सुकरूदास ने दूसरी पत्नी जो चली गई थी, उसे वापस बुला लिया. तबीयत खराब रहने और दूसरे नंबर की पत्नी के वापस आ जाने से जगबती खुद को उपेक्षित महसूस करने लगी थी. मानसिक रूप से परेशान होकर उसने 20 और 21 मई की दरम्यानी रात सुकरूदास पर कुल्हाड़ी से हमला कर फरार हो गई.

शिकायत के बाद जगबती को खोज रही पुलिस को 22 मई को उसके दूधगांव के जंगल में होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर जगबती को गिरफ्तार किया. साथ ही उसके पास से घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी जब्त किया. आरोपिया जगबती के अपराध कबूल करने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया.

पत्नी ने सो रहे पति पर कुल्हाड़ी से किया वार

कोंडागांव: राजा गांव में 20 मई की रात अपने घर में सो रहे सुकरूदास सूर्यवंशी पर जानलेवा हमला किया गया. हमले में बुरी तरह जख्मी सुकरूदास को डाॅक्टरों ने जिला अस्पताल कोंडागांव से रायपुर रेफर कर दिया. घायल के बेटे अमृतदास की शिकायत पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हमलावर को दूधगांव के जंगल से गिरफ्तार करते हुए घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी जब्त की.

देर रात किया गया था जानलेवा हमला: टेमरूपदर पारा रिश्तेदार के घर शादी समारोह में सुकरूदास सूर्यवंशी परिवार सहित गये थे. 20 मई की देर रात वे वापस आकर अपने कमरे में सोने लगे. अचानक सुकरूदास के चीखना चिल्लाना सुनकर पास के कमरे में सो रहा उनका बेटा अमृतदास सूर्यवंशी दौड़ पड़ा. लेकिन उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. उसने दरवाजा खोलने के लिए शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया. लोगों ने दरवाजा खोला तो देखा कि सुकरूदास लहूलहान अपने बिस्तर पर तड़प रहे थे.

घायल ने बताया, पत्नी ने ही किया हमला: घायल सुकरूदास ने ही जानकारी दी कि उसकी पत्नी जगबती सूर्यवंशी ने जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला किया है. घायल को जिला हाॅस्पिटल कोंडागांव में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत को देखते हुए डाॅक्टर ने घायल को रायपुर रेफर कर दिया है. वहीं अमृतदास सूर्यवंशी ने 21 मई को कोंडागांव थाने में सौतेली मां जगबती सूर्यवंशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जगबती को दूधगांव जंगल से कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें-

  1. कोरबा: शराबी पति ने पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से हमला
  2. जशपुर: ईट भट्ठे में बुजुर्ग मुंशी की कुल्हाड़ी से हत्या, अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
  3. जशपुर : घर में रखा धान बेचकर शराब पी लेती थी मां, बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

सुकरूदास ने की तीन शादी: कोंडागांव थाना प्रभारी प्रह्लाद यादव ने बताया कि "सुकरूदास की 3 शादी हुई थी. पहली पत्नी के देहांत के बाद उसने दूसरी शादी की, लेकिन किसी कारण दूसरी पत्नी चली गई. इसके बाद लॉकडाउन के समय उसने तीसरी शादी जगबती से की."

दूसरी पत्नी को वापस बुलाना बनी वजह: तीसरी पत्नी जगबती की तबीयत लगातार खराब चल रही थी. इसके चलते सुकरूदास ने दूसरी पत्नी जो चली गई थी, उसे वापस बुला लिया. तबीयत खराब रहने और दूसरे नंबर की पत्नी के वापस आ जाने से जगबती खुद को उपेक्षित महसूस करने लगी थी. मानसिक रूप से परेशान होकर उसने 20 और 21 मई की दरम्यानी रात सुकरूदास पर कुल्हाड़ी से हमला कर फरार हो गई.

शिकायत के बाद जगबती को खोज रही पुलिस को 22 मई को उसके दूधगांव के जंगल में होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर जगबती को गिरफ्तार किया. साथ ही उसके पास से घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी जब्त किया. आरोपिया जगबती के अपराध कबूल करने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.