हैदराबाद: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बदलाव होते रहते हैं. इसी आधार पर पेट्रोलियम पदार्थों के दाम तय किए जाते हैं. आज शनिवार 5 अक्टूबर 2024 को भी पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट किए गए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक तेल कंपनियों ने दामों में किसी भी प्रकार के बदलाव नहीं किए हैं. हालांकि राज्यों के लेवल पर हर दिन दाम बदलते रहते हैं. आइये जानते हैं आज के पेट्रोल और डीजल के दाम.
आज तेल के दाम स्थिर हैं. राज्यवार जानते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम कितने हैं.
देश की राजधानी नई दिल्ली में 1 ली. पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये है. वहीं डीजल 87.66 रुपये में बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल के दाम 103.43 रुपये हैं. डीजल की कीमत 89.95 रुपये प्रति ली. है. कोलकाता की बात करें तो यहां पर पेट्रोल 104.93 रुपये में उपलब्ध है. डीजल की कीमतें 91.75 रुपये हैं. चेन्नई में यही पेट्रोल 100.73 रुपये में बेचा जा रहा है. वहीं, 1 ली. डीजल की कीमत 92.32 रुपये हैं.
दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 94.83 रुपये में है. डीजल के दाम 87.96 रुपये हैं. गुरुग्राम की बात करें तो यहां पेट्रोल 95.19 रुपये में है. डीजल 88.05 रुपये प्रति ली. है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु मे 1 ली. पेट्रोल की कीमतें 102.84 रुपये है. वहीं, डीजल 88.92 रुपये में उपलब्ध है. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 1 ली. पेट्रोल के दाम 107.39 रुपये है. वहीं, डीजल के दाम 95.63 रुपये है. चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमतें 94.22 रुपये है. डीजल 82.38 रुपये प्रति ली. है.
बिहार की राजधानी पटना में 1 ली. पेट्रोल की कीमत 105.16 रुपये है. डीजल के दाम 92.03 रुपये है. राजस्थान के जयपुर की बात करें तो यहां पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति ली. है. डीजल यहां 90.34 रुपये में बेचा जा रहा है.