ETV Bharat / bharat

महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान आज, ये रहेगा अखाड़ों के डुबकी लगाने का क्रम

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 6:20 AM IST

14 अप्रैल यानी आज महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान है. मेला प्रशासन ने सभी 13 अखाड़ों के लिए समय निर्धारित कर दिया है.

Haridwar Mahakumbh 2021
हरिद्वार महाकुंभ 202

हरिद्वार : महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान सभी 13 अखाड़े करेंगे. इसमें सात संन्यासी अखाड़े और तीन बैरागी अखाड़े हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड पर आस्था की डुबकी लगाएंगे. ऐसे में मेला प्रशासन ने अखाड़ों के स्नान करने का समय तय किया है.

अखाड़ों के स्नान का समय

  • सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा अपने साथी आनंद के साथ अपनी छावनी से 8:30 बजे चलेगा और हरकी पौड़ी पर पहुंचकर गंगा में स्नान करेगा.
  • उसके बाद 9 बजे जूना अखाड़ा व अग्नि, आह्वान और किन्नर अखाड़ा को स्नान के लिए समय दिया गया है.
  • 9:30 पर महानिर्वाणी अपने साथी अटल अखाड़े के साथ कनखल से हरकी पौड़ी की ओर करेगा रुख करेगा.
  • उसके बाद तीनों बैरागी अखाड़े (श्रीनिर्मोही अणी, दिगंबर अणी, निर्वाणी अणी) 10:30 हरकी पौड़ी पहुंचेंगे.
  • उसके बाद श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा 12:00 बजे अपने अखाड़े से हरकी पौड़ी की ओर रुख करेगा.
  • लगभग 2:30 बजे श्री पंचायती नया उदासीन अपने हरकी पौड़ी का रुख करेगा.
  • आखिर में श्रीनिर्मल अखाड़ा 3 बजे के करीब अपने अखाड़े से हरकी पौड़ी का रुख करेगा.

पढ़ें- हरिद्वार में नोटों में नहाए भजन गायक कीर्तिदान गढ़वी, ढाई करोड़ की हुई बारिश

नीलधारा में स्नान करेंगे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती

सभी 13 अखाड़ों ओर श्रद्धालुओं के साथ-साथ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती भी गंगा की नीलधारा में स्नान करेंगे. शंकराचार्य सुबह 10 बजे अपने कुंभ छावनी के पास गंगा की मुख्य धारा नीलधारा में स्नान करेंगे, जिसकी जानकारी अविमुक्तेश्वरानंद ने दी है.

हरिद्वार के अन्य घाटों पर स्नान कर सकते हैं श्रद्धालु

हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर सुबह 8 बजे से लेकर जब तक सभी अखाड़े के स्नान नहीं कर लेते, तब तक किसी भी व्यक्ति का ब्रह्मकुंड पर स्नान करना प्रतिबंध रहेगा. मेला प्रशासन के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार श्रद्धालु किसी भी अन्य घाट पर स्नान कर सकते हैं.

हरिद्वार : महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान सभी 13 अखाड़े करेंगे. इसमें सात संन्यासी अखाड़े और तीन बैरागी अखाड़े हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड पर आस्था की डुबकी लगाएंगे. ऐसे में मेला प्रशासन ने अखाड़ों के स्नान करने का समय तय किया है.

अखाड़ों के स्नान का समय

  • सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा अपने साथी आनंद के साथ अपनी छावनी से 8:30 बजे चलेगा और हरकी पौड़ी पर पहुंचकर गंगा में स्नान करेगा.
  • उसके बाद 9 बजे जूना अखाड़ा व अग्नि, आह्वान और किन्नर अखाड़ा को स्नान के लिए समय दिया गया है.
  • 9:30 पर महानिर्वाणी अपने साथी अटल अखाड़े के साथ कनखल से हरकी पौड़ी की ओर करेगा रुख करेगा.
  • उसके बाद तीनों बैरागी अखाड़े (श्रीनिर्मोही अणी, दिगंबर अणी, निर्वाणी अणी) 10:30 हरकी पौड़ी पहुंचेंगे.
  • उसके बाद श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा 12:00 बजे अपने अखाड़े से हरकी पौड़ी की ओर रुख करेगा.
  • लगभग 2:30 बजे श्री पंचायती नया उदासीन अपने हरकी पौड़ी का रुख करेगा.
  • आखिर में श्रीनिर्मल अखाड़ा 3 बजे के करीब अपने अखाड़े से हरकी पौड़ी का रुख करेगा.

पढ़ें- हरिद्वार में नोटों में नहाए भजन गायक कीर्तिदान गढ़वी, ढाई करोड़ की हुई बारिश

नीलधारा में स्नान करेंगे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती

सभी 13 अखाड़ों ओर श्रद्धालुओं के साथ-साथ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती भी गंगा की नीलधारा में स्नान करेंगे. शंकराचार्य सुबह 10 बजे अपने कुंभ छावनी के पास गंगा की मुख्य धारा नीलधारा में स्नान करेंगे, जिसकी जानकारी अविमुक्तेश्वरानंद ने दी है.

हरिद्वार के अन्य घाटों पर स्नान कर सकते हैं श्रद्धालु

हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर सुबह 8 बजे से लेकर जब तक सभी अखाड़े के स्नान नहीं कर लेते, तब तक किसी भी व्यक्ति का ब्रह्मकुंड पर स्नान करना प्रतिबंध रहेगा. मेला प्रशासन के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार श्रद्धालु किसी भी अन्य घाट पर स्नान कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.