बेंगलुरु : कर्नाटक में एक और व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित मिला है. इसके साथ ही राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.
यह जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर ने ट्वीट कर दी. उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु लौटा एक 34 वर्षीय व्यक्ति ओमीक्रोन पॉजिटिव मिला है. उस व्यक्ति को आइसोलेट किए जाने के साथ ही उसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
वहीं उस व्यक्ति में संपर्क में आए कुल 20 लोगों का पता लगाने के साथ ही उनके नमूने को जांच के लिए भेजा गया है. इससे पहले भारत में सबसे पहले कर्नाटक में दो ओमोक्रोन पॉजिटिव व्यक्तियों का पता चला था.
ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन का पहला केस मिला, आयरलैंड से लौटा था शख्स