ETV Bharat / bharat

विश्व में दो जगहों उत्तर कोरिया और बंगाल में जंगलराज : भाजपा

बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भाजपा के 50 कार्यकर्ताओं के मारे जाने का दावा करते हुए मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी को त्रिपुरा से पहले अपने खुद के राज्य में देखना चाहिए.

सुकांत मजूमदार
सुकांत मजूमदार
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 5:39 AM IST

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने सोमवार को दावा किया कि विश्व में दो जगहों-उत्तर कोरिया और बंगाल-में जंगलराज है. उनका यह बयान, भाजपा शासित त्रिपुरा के बारे में तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी के इसी तरह के एक कथन के बाद आया है.

मजूमदार ने त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कथित हिंसा के विरोध में कोलकता स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर धरना देने को लेकर भी सत्तारूढ़ दल की आलोचना की.

उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने धरना के दौरान भाजपा के पोस्टर फाड़ दिये. भाजपा नेता ने दावा किया, 'पश्चिम बंगाल में जंगल राज है. विश्व में ऐसे दो जगह हैं, उत्तर कोरिया और पश्चिम बंगाल, जहां यह मौजूद है.' उन्होंने उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना की. सोमवार सुबह अगरतला पहुंचने के बाद अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि बिप्लब कुमार देब के शासन में त्रिपुरा में जंगलराज है.

बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भाजपा के 50 कार्यकर्ताओं के मारे जाने का दावा करते हुए मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी को त्रिपुरा से पहले अपने खुद के राज्य में देखना चाहिए. कानून-व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी पुलिस की होने का जिक्र करते हुए भाजपा के लोकसभा सदस्य ने कहा, हम इस पुलिस मंत्री और पुलिस बल से इस तरह की कुछ उम्मीद नहीं करते हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास गृह (पुलिस) विभाग का प्रभार है.

मजूमदार ने यह भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस सांसदों ने त्रिपुरा में हुई घटनाओं पर तत्काल बैठक करने की मांग करते हुए नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यालय के बाहर धरना देकर एक गलत प्रवृत्ति स्थापित की है. भाजपा नेता ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (त्रिपुरा में) अपना शक्ति प्रदर्शन करने के लिए बंगाल से समर्थकों को ले जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नयी दिल्ली में अपनी बैठक के दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र में विस्तार का मुद्दा उठाने के मुख्यमंत्री के बयान पर मजूमदार ने कहा कि बीएसएफ के बारे में तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा शर्मनाक है.

पढ़ें: विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही भाजपा, टीएमसी कुशासन करेगी खत्म : अभिषेक बनर्जी

मजूमदार ने आरोप लगाया कि बंगाल के सीमावर्ती जिलों में चुपके से जनसांख्यिकीय घुसपैठ हो रही है.

पीटीआई-भाषा

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने सोमवार को दावा किया कि विश्व में दो जगहों-उत्तर कोरिया और बंगाल-में जंगलराज है. उनका यह बयान, भाजपा शासित त्रिपुरा के बारे में तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी के इसी तरह के एक कथन के बाद आया है.

मजूमदार ने त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कथित हिंसा के विरोध में कोलकता स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर धरना देने को लेकर भी सत्तारूढ़ दल की आलोचना की.

उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने धरना के दौरान भाजपा के पोस्टर फाड़ दिये. भाजपा नेता ने दावा किया, 'पश्चिम बंगाल में जंगल राज है. विश्व में ऐसे दो जगह हैं, उत्तर कोरिया और पश्चिम बंगाल, जहां यह मौजूद है.' उन्होंने उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना की. सोमवार सुबह अगरतला पहुंचने के बाद अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि बिप्लब कुमार देब के शासन में त्रिपुरा में जंगलराज है.

बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भाजपा के 50 कार्यकर्ताओं के मारे जाने का दावा करते हुए मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी को त्रिपुरा से पहले अपने खुद के राज्य में देखना चाहिए. कानून-व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी पुलिस की होने का जिक्र करते हुए भाजपा के लोकसभा सदस्य ने कहा, हम इस पुलिस मंत्री और पुलिस बल से इस तरह की कुछ उम्मीद नहीं करते हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास गृह (पुलिस) विभाग का प्रभार है.

मजूमदार ने यह भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस सांसदों ने त्रिपुरा में हुई घटनाओं पर तत्काल बैठक करने की मांग करते हुए नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यालय के बाहर धरना देकर एक गलत प्रवृत्ति स्थापित की है. भाजपा नेता ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (त्रिपुरा में) अपना शक्ति प्रदर्शन करने के लिए बंगाल से समर्थकों को ले जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नयी दिल्ली में अपनी बैठक के दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र में विस्तार का मुद्दा उठाने के मुख्यमंत्री के बयान पर मजूमदार ने कहा कि बीएसएफ के बारे में तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा शर्मनाक है.

पढ़ें: विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही भाजपा, टीएमसी कुशासन करेगी खत्म : अभिषेक बनर्जी

मजूमदार ने आरोप लगाया कि बंगाल के सीमावर्ती जिलों में चुपके से जनसांख्यिकीय घुसपैठ हो रही है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.