ETV Bharat / bharat

बर्थडे पार्टी में चल रहा था डीजे पर डांस, भरभराकर गिरी छत, दो की मौत व 15 जख्मी - भरभराकर गिरी छत

यूपी के आगरा में सोमवार रात करीब 9 बजे अचानक मकान की छत भरभरा कर गिर गई. मलबे में बर्थ-डे पार्टी में शामिल कई लोग दब गए. चीख पुकार मच गई. घायलों को आनन-फानन मलबे से बाहर निकाला गया. उन्हें जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इनमें 2 लोगों की मौत हो गई है.

injured
injured
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 1:56 AM IST

आगरा : ताजनगरी के धांधूपुरा में सोमवार रात बर्थ-डे पार्टी के दौरान छत भरभरा कर गिर गई. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल लोग मलबे में दब गए. घटना के बाद हर ओर चीख-पुकार मच गई. सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची.

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मलबे से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार धांधूपुरा निवासी सर्राफा कारोबारी सोनू वर्मा के मकान में हादसा हुआ है. मकान में मरम्मत का कार्य चल रहा था. इसी दौरान मकान के सेकेंड फ्लोर पर सोमवार रात अनिकेत चौधरी की बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें करीब 50 से 60 लोग शामिल थे.

अचानक मकान की छत भरभरा कर गिर गई

डीजे पर डांस के बीच अचानक सेकेंड फ्लोर की फर्श ढह गई और सभी लोग फर्स्ट फ्लोर पर गिर गए. मलबे में बर्थ-डे पार्टी में शामिल कई लोग दब गए. चीख पुकार मच गई. घायलों को आनन-फानन मलबे से बाहर निकाला गया. उन्हें जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इनमें 2 लोगों की मौत हो गई है.

आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि मौके पर बचाव कार्य जारी है. हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए हैं. उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज सहित शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

घायल
घायल

यह भी पढ़ें-12वीं मंजिल की सीढ़ियों से गिरकर मासूम की मौत, चल रही थी जन्मदिन की तैयारी

वहीं, एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी के मुताबिक यह हादसा सोमवार रात करीब 9:30 बजे हुआ. इसमें 2 लोगों की मौत की सूचना है. वहीं 15 लोग घायल हुए हैं.

आगरा : ताजनगरी के धांधूपुरा में सोमवार रात बर्थ-डे पार्टी के दौरान छत भरभरा कर गिर गई. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल लोग मलबे में दब गए. घटना के बाद हर ओर चीख-पुकार मच गई. सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची.

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मलबे से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार धांधूपुरा निवासी सर्राफा कारोबारी सोनू वर्मा के मकान में हादसा हुआ है. मकान में मरम्मत का कार्य चल रहा था. इसी दौरान मकान के सेकेंड फ्लोर पर सोमवार रात अनिकेत चौधरी की बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें करीब 50 से 60 लोग शामिल थे.

अचानक मकान की छत भरभरा कर गिर गई

डीजे पर डांस के बीच अचानक सेकेंड फ्लोर की फर्श ढह गई और सभी लोग फर्स्ट फ्लोर पर गिर गए. मलबे में बर्थ-डे पार्टी में शामिल कई लोग दब गए. चीख पुकार मच गई. घायलों को आनन-फानन मलबे से बाहर निकाला गया. उन्हें जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इनमें 2 लोगों की मौत हो गई है.

आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि मौके पर बचाव कार्य जारी है. हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए हैं. उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज सहित शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

घायल
घायल

यह भी पढ़ें-12वीं मंजिल की सीढ़ियों से गिरकर मासूम की मौत, चल रही थी जन्मदिन की तैयारी

वहीं, एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी के मुताबिक यह हादसा सोमवार रात करीब 9:30 बजे हुआ. इसमें 2 लोगों की मौत की सूचना है. वहीं 15 लोग घायल हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.