हैदराबाद : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्र सरकार के विकास पर करारा तंज कसा है. उन्होंने माचिस की कीमत में बढ़ोत्तरी को लेकर केंद्र के विकास पर सवालिया निशान लगाया है. उनका यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया कि मोदी जी के राज में, सतत विकास जारी है. तेल का तो हो गया, अब माचिस की बारी है! कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि थोड़ा और सुलगने दो, मजा आ रहा है.
एक यूजर ने लिखा कि अब देश जलाने में आपके ज्यादा पैसे खर्च होंगे. एक ने कमाल का व्यंग्य किया और लिखा कि आप अपना इंपोर्टेट सिगरेट जलाने के लिए पत्थरों का इस्तेमाल क्यों नहीं करते. खैर, सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के व्यंग्य कर रहे हैं लेकिन सच्चाई यही है कि 14 साल के बाद माचिस की कीमत बढ़ जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माचिस की डिब्बी अब 1 रूपये महंगी होने जा रही है. अगले महीने से माचिस 2 रुपये में मिलेगी. पांच प्रमुख माचिस उद्योग निकायों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से 1 दिसंबर से माचिस का एमआरपी 1 रुपये से बढ़ाकर 2 रुपये करने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें-राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को बताया नाकाम, बोले- किसान परेशान,महंगाई आसमान पर
आखिरी बार माचिस की कीमत में संशोधन 2007 में हुआ था, उस वक्त इसकी कीमत 50 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपये की गई थी. माचिस की कीमत में वृद्धि का फैसला शिवकाशी में ऑल इंडिया चैंबर ऑफ मैचेस की बैठक में लिया गया.