नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आज और कल आंध्र प्रदेश की यात्रा पर रहेंगी. आज यानी रविवार को विजयवाड़ा में आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा उनके सम्मान में आयोजित किए जाने वाले नागरिक स्वागत समारोह में भाग लेंगी. यहीं शाम को वह नौसेना दिवस के अवसर पर विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना के परिचालन प्रदर्शन को देखेंगी तथा रक्षा, सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं जनजातीय कार्यक्रम मंत्रालयों की विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअल रूप में उद्घाटन/शिलान्यास करेंगी.
पढ़ें: विशापत्तनम में नौसेना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति सोमवार को श्री पद्मावती महिला विश्वविद्यालय, तिरुपति का दौरा करेंगी, जहां वे छात्राओं, संकाय सदस्यों, उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं आदि के साथ बातचीत करेंगी. नौसेना रविवार को यहां रामकृष्ण बीच पर नौसेना दिवस समारोह में भारत की युद्धक क्षमता का प्रदर्शन करेगी. पहली बार, नौसेना दिवस का मुख्य कार्यक्रम नयी दिल्ली के बाहर आयोजित किया जा रहा है. वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' में नौसेना की उपलब्धियों की याद में देश में हर साल चार दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है.
पढ़ें: 'द कश्मीर फाइल्स' विवाद : आईएफएफआई के तीन ज्यूरी सदस्यों ने नादव लापिड का बचाव किया
नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार इस कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे जिसमें सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति के अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे. ऐसे में जब भारत 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है, नौसेना विशाखापत्तनम में एक 'अभियानगत प्रदर्शन' के माध्यम से देश की युद्धक शक्ति और क्षमताओं का प्रदर्शन करेगी. भारतीय नौसेना के जहाज, पनडुब्बियां, विमान और पूर्वी, पश्चिमी तथा दक्षिणी नौसैन्य कमान के विशेष बल अपनी क्षमता और बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. पूर्वी नौसेना कमान की फुल-ड्रेस फाइनल रिहर्सल शुक्रवार को विशाखापत्तनम के रामकृष्ण बीच पर संपन्न हुई.