ETV Bharat / bharat

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या 50 लाख के पार पहुंची - चलाई गईं 8 नई गाड़ियां

गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री द्वारा 2018 में इसके उद्घाटन के बाद से अब तक करीब 50 लाख पर्यटक यहां पहुंचे हैं.

The number
The number
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 10:02 PM IST

नर्मदा : गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' है. 2018 में उद्घाटन के बाद से अबतक 50 लाख से अधिक आगंतुक यहां पहुंच चुके हैं. गुजरात राज्य सरकार के एक अधिकारी ने सोमवार को यह बातें कहीं.

गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन और पर्यावरण) राजीव गुप्ता ने एक ट्वीट में कहा कि यह प्रतिमा एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. यह गंतव्य सभी उम्र के लोगों के लिए कई आकर्षण प्रदान करता है. सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर लंबी प्रतिमा, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है. इसे केवडिया में सरदार सरोवर बांध के पास बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को इसका उद्घाटन किया था. तब से देशभर से आगंतुकों और विदेशी पर्यटकों का आना जारी है.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

सात महीने बंद था स्टैच्यू

स्टैच्यू आफ यूनिटी ने पांच मिलियन आगंतुकों को पार कर लिया है. केवडिया के लिए रेल और हवाई संपर्क को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने हाल ही में अलग से आठ नई ट्रेनें जोड़ी हैं. देश के कुछ हिस्सों और अहमदाबाद से एक सीप्लेन सेवा शुरू की गई है. 2020 में कोविड-19 प्रकोप से सात महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद पिछले साल 17 अक्टूबर को जनता के लिए इसे फिर से खोल दिया गया है.

चलाई गईं 8 नई गाड़ियां

2021 जनवरी से पूरे भारत से केवडिया तक आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अमेरिका में स्टैचू ऑफ लिबर्टी की तुलना में गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने अधिक पर्यटक आते हैं. उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी में वृद्धि के बाद एक सर्वेक्षण के अनुसार प्रतिदिन लाखों लोग केवडिया जाएंगे.

यह भी पढ़ें-भारत-पाक के बीच सुलझ सकता है सिंधु जल संधि मुद्दा : सिंधु आयुक्त पीके सक्सेना

नर्मदा : गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' है. 2018 में उद्घाटन के बाद से अबतक 50 लाख से अधिक आगंतुक यहां पहुंच चुके हैं. गुजरात राज्य सरकार के एक अधिकारी ने सोमवार को यह बातें कहीं.

गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन और पर्यावरण) राजीव गुप्ता ने एक ट्वीट में कहा कि यह प्रतिमा एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. यह गंतव्य सभी उम्र के लोगों के लिए कई आकर्षण प्रदान करता है. सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर लंबी प्रतिमा, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है. इसे केवडिया में सरदार सरोवर बांध के पास बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को इसका उद्घाटन किया था. तब से देशभर से आगंतुकों और विदेशी पर्यटकों का आना जारी है.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

सात महीने बंद था स्टैच्यू

स्टैच्यू आफ यूनिटी ने पांच मिलियन आगंतुकों को पार कर लिया है. केवडिया के लिए रेल और हवाई संपर्क को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने हाल ही में अलग से आठ नई ट्रेनें जोड़ी हैं. देश के कुछ हिस्सों और अहमदाबाद से एक सीप्लेन सेवा शुरू की गई है. 2020 में कोविड-19 प्रकोप से सात महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद पिछले साल 17 अक्टूबर को जनता के लिए इसे फिर से खोल दिया गया है.

चलाई गईं 8 नई गाड़ियां

2021 जनवरी से पूरे भारत से केवडिया तक आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अमेरिका में स्टैचू ऑफ लिबर्टी की तुलना में गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने अधिक पर्यटक आते हैं. उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी में वृद्धि के बाद एक सर्वेक्षण के अनुसार प्रतिदिन लाखों लोग केवडिया जाएंगे.

यह भी पढ़ें-भारत-पाक के बीच सुलझ सकता है सिंधु जल संधि मुद्दा : सिंधु आयुक्त पीके सक्सेना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.